{"_id":"6960c00da560a09b0a0f1eda","slug":"video-sirmaur-cricket-cup-tournament-cricket-competition-will-be-held-at-chaugan-ground-2026-01-09","type":"video","status":"publish","title_hn":"सिरमौर क्रिकेट कप टूर्नामेंट: खेल खेलो-नशा छोड़ो थीम पर चौगान मैदान नाहन में होगी क्रिकेट प्रतियोगिता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सिरमौर क्रिकेट कप टूर्नामेंट: खेल खेलो-नशा छोड़ो थीम पर चौगान मैदान नाहन में होगी क्रिकेट प्रतियोगिता
ऐतिहासिक चौगान मैदान में खेल खेलो-नशा छोड़ो थीम के तहत युवा शक्ति को नशे से दूर रखने व खेलों की ओर प्रेरित करने के उद्देश्य से 13 से 22 फरवरी 2026 तक सिरमौर क्रिकेट कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन सिरमौर यूथ एंड स्पोर्ट्स क्लब के संयुक्त तत्वावधान में होगा, जिसमें सिरमौर सहित प्रदेश और अन्य राज्यों से 64 टीमें भाग लेंगी। सोमवार को नाहन में पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए सिरमौर यूथ एंड स्पोर्ट्स क्लब के संयोजक योगी ठाकुर एवं ओपी ठाकुर ने बताया कि इस टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य समाज में नशे के बढ़ते प्रचलन को कम करना और युवाओं में खेलों के प्रति जागरूकता पैदा करना है, ताकि युवा नशे से दूर रहें और खेलों की ओर अपना ध्यान दें। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में विजेता टीम को 3,11,000 व ट्रॉफी, उपविजेता टीम को 1,55,000 और ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। सेमीफाइनल में दो टीमों को तीसरा एवं चौथा पुरस्कार 11,000 रुपये तथा साथ ही मैन ऑफ द सीरीज को विशेष स्पोर्ट्स साइकिल दी जाएगी।
प्रतियोगिता में जिला सिरमौर के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों शिलाई, कफोटा, हरिपुरधार, संगडाह, रेणुका, धारटीधार, सेंनधार, पच्छाद, राजगढ़, पझौता, पावंटा साहिब, आज भोज, नाहन, कोलर, त्रिलोकपुर, जिला सोलन, जिला शिमला, जिला मंडी, जिला कुल्लू , जिला किन्नौर, जिला बिलासपुर सहित पड़ोसी राज्यों उत्तराखंड, पंजाब, जम्मू कश्मीर, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, राजस्थान सहित हरियाणा के कई क्षेत्रों, नारायणगढ़, बिलासपुर, रायपुररैणी, अंबाला आदि से टीमें एवं खिलाड़ी भाग लेंगे। ओपी ठाकुर ने बताया कि आयोजनों का मुख्य उद्देश्य युवाओं में जागरूकता बढ़ाना, नशे से दूर रखना तथा खेलों के प्रति रुचि विकसित करना है। प्रतियोगिता में प्रवेश शुल्क 8,500 रुपये निर्धारित किया गया है तथा टूर्नामेंट के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 15 जनवरी से शुरू होंगे तथा जो टीमें पहले रजिस्टर्ड होंगी । रजिस्ट्रेशन के लिए टीमों को पहले 3,000 रुपये फीस जमा करवाकर अपनी टीम के लिए स्लॉट बुक करना होगा तथा बाकी शेष एंट्री फीस की राशि ग्राउंड में ली जाएगी । इस अवसर पर मुख्य आयोजक योगी ठाकुर व ओपी ठाकुर, शानू ठाकुर, राम लाल, रूप सिंह आदि उपस्थित रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।