{"_id":"69564bcf7269893dea04b439","slug":"video-sirmour-140-paintings-created-by-students-from-classes-six-to-ten-were-displayed-2026-01-01","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sirmour: छठी से दसवीं कक्षा के सभी विद्यार्थियों के बनाए 140 चित्र किए प्रदर्शित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirmour: छठी से दसवीं कक्षा के सभी विद्यार्थियों के बनाए 140 चित्र किए प्रदर्शित
राजकीय उच्च विद्यालय धगेड़ा में शिक्षा संवाद के साथ विद्यार्थियों के लिए चित्र प्रदर्शनी फ्यूचर फ्रेम्स का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में छठी से लेकर दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए एक सौ चालीस चित्रों का प्रदर्शित किया गया। इस प्रदर्शनी का लोकार्पण एसएमसी अध्यक्ष आशा देवी ने किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या सीता कश्यप ने आशा देवी को शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्रदर्शनी को लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखा गया। अपने बच्चों द्वारा बनाए गए चित्रों को देखने के लिए अभिभावक भी काफ़ी संख्या में उपस्थित रहे। अध्यापकों व अभिभावकों से अपने चित्रों की तारीफ सुनकर बच्चे बहुत प्रसन्न दिखे। सभी ने बच्चों द्वारा बनाई गई विभिन्न प्रकार की रंग-बिरंगी कलाकृतियों की खूब सराहना की। इस प्रदर्शनी के क्यूरेटर, कला अध्यापक दीपराज विश्वास ने बताया कि इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य बच्चों की रचनात्मकता को मंच प्रदान करना है। बच्चों द्वारा कक्षा में किए गए बेहतरीन कार्य को प्रदर्शनी के माध्यम से उनके माता-पिता व अध्यापकों के समक्ष खुले मंच पर पेश करने से बच्चे अपने कार्य स्तर का आकलन और तुलना करना सीखते हैं। इस से बच्चों में बेहतर से बेहतरीन करने की भावना का विकास होता है। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी के लिए बच्चों से कोई अतिरिक्त कार्य नहीं करवाया गया बल्कि अधिकतर कक्षा-कार्य के दौरान करवाए गए अभ्यासों में से ही बेहतर चित्रों को चुना गया। सिर्फ कुछ ही चित्र बच्चों ने अपनी पसंद से घर पर बनाये थे। प्रधानाचार्या सीता कश्यप ने बच्चों के काम के साथ कला अध्यापक के प्रयास की सराहना की। उन्होंने बतासया कि दीपराज विश्वास के खुद के चित्रों की प्रदर्शनी भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लग चुकी है। ऐसे में उनका प्रयास रहता है कि बच्चों के लिए भी ऐसे अवसर तैयार किये जाएं। उन्होंने बच्चों को प्रत्येक विषय में खूब मेहनत करते हुए आगे बढऩे का संदेश दिया। कला अध्यापक दीपराज विश्वास ने प्रदर्शनी लगाने की अनुमति देने के लिए प्रधानाचार्या का आभार प्रकट किया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।