{"_id":"691611fbeebcab0faf0d0088","slug":"video-sirmour-a-speeding-truck-crushed-a-32-year-old-bike-rider-killing-him-on-the-spot-2025-11-13","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sirmour: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार 32 वर्षीय व्यक्ति को कुचला, मौके पर ही मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirmour: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार 32 वर्षीय व्यक्ति को कुचला, मौके पर ही मौत
एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचला। हादसे में मौके पर ही घायल व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। सूचना देने के 1 घंटे बाद भी पुलिस टीम मौके पर नहीं पहुंचने से गुस्साए ग्रामीणों ने शव को सड़क के बीच रखकर प्रशासन व पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। गुस्साए ग्रामीणों ने मौके पर ट्रक को जलाने का प्रयास भी किया। मिली जानकारी अनुसार वीरवार देर रात को शिवपुर के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान मनीष (30) पुत्र प्रीतम सिंह गाँव सूरत गढ़ ग्राम पंचायत नवादा के रूप मे हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही सैकड़ो लोग मौके पर पहुंच गए। नाराज ग्रामीणों ने प्रशासन व पुलिस के खिलाफ मौके पर जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों का कहना था कि सूचना देने के 1 घंटे तक भी पुलिस टीम मौके पर नहीं पहुंची। करीब 1 घंटे बाद मौके पर दो पुलिसकर्मी पहुंचे। लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस कर्मियों को मौके से खदेड़ दिया। इसके बाद स्थानीय विधायक व थाना प्रभारी पूरुवाला पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंच गए। खबर लिखे जाने तक ग्रामीणों के नारेबाजी जारी थी। गुस्साए ग्रामीणों ने मौके पर ट्रक को जलाने का प्रयास किया। हालांकि कुछ बुद्धिजीवियों ने बीच बचाव कर ट्रक को आग लगाने से बचा लिया। एसपी सिरमौर निश्चित सिंह नेगी ने मामले की पुष्टि की है। एसपी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम को मौके पर भेज दिया गया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।