Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
Sirmour News
›
Sirmour: Minister Harshwardhan Chauhan said the work of government officials is the mirror of the government, pay attention to quality
{"_id":"691f0d404a877372c708d650","slug":"video-sirmour-minister-harshwardhan-chauhan-said-the-work-of-government-officials-is-the-mirror-of-the-government-pay-attention-to-quality-2025-11-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sirmour: मंत्री हर्षवर्धन चौहान बोले- सरकारी अधिकारियों के कार्य सरकार का आईना, गुणवत्ता पर दें ध्यान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirmour: मंत्री हर्षवर्धन चौहान बोले- सरकारी अधिकारियों के कार्य सरकार का आईना, गुणवत्ता पर दें ध्यान
जिला स्तरीय शिकायत निवारण समिति की बैठक वीरवार को जिला सिरमौर के नाहन स्थित बचत भवन सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उद्योग, संसदीय कार्य, श्रम एवं रोजगार मंत्री हर्षवर्धन ने की। बैठक के अध्यक्ष हर्षवर्धन चौहान ने जिले में सुचारू रूप से जल उपलब्ध करवाने के लिए जल जीवन मिशन योजना एवं अन्य पुरानी योजनाओं के जीर्णोद्धार करने को कहा। उन्होंने जिले में स्वास्थ्य संस्थानों की स्थिति का जायजा भी लिया। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय शिकायत निवारण समिति द्वारा निरंतर रूप से बैठक का आयोजन किया जा रहा है ताकि जिले में विकासात्मक कार्यों को गति प्रदान की जा सके। उन्होंने कहा कि सरकारी अधिकारियों द्वारा किए गए कार्य सरकार का आईना हैं और सभी अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा किए गए कार्यों के लिए वह जनता के लिए उत्तरदायी हैं। इसलिए उनके द्वारा गुणात्मक कार्य सुनिश्चित किया जाना चाहिए। बैठक में गैर सरकारी सदस्यों द्वारा प्रस्तुत मदों पर चर्चा की गई। बैठक में अवगत करवाया गया कि नारग से फागला सड़क को दुरुस्त करने के लिए पैच वर्क का कार्य किया जाएगा। ग्राम पंचायत वासनी-पाब आदि गांव में लो वोल्टेज की समस्या के निवारण के लिए शांत गांव में 25 किलो वाट का ट्रांसफार्मर शीघ्र लगाया जाएगा। बैठक में अवगत करवाया गया कि धौलाकुआं से बायला संपर्क मार्ग को पक्का करने का कार्य किया जाएगा तथा बागथन-बनेठी-राजगढ़ मार्ग में पैचवर्क का कार्य किया जाएगा। बैठक में रोनहाट में सब्जी एकत्रीकरण केंद्र स्थापित करने की मांग रखी गई। बैठक में बताया गया कि राष्ट्रीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बेचड़ में विज्ञान खंड का कार्य भी शीघ्र पूर्ण किया जाएगा। जिला सिरमौर में हैंडपंप को सुचारु करने के भी निर्देश दिए गए। जिले में आवारा पशुओं की बढ़ती संख्या से निपटने के लिए भी चर्चा की गई। बैठक में जानकारी दी गई कि धारटीधार में बिजली की समस्या के निवारण के लिए नया फीडर बनाया जा रहा है और सेनधार क्षेत्र में हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस सेवा को जारी रखने को कहा गया। बैठक में बताया गया कि जिला सिरमौर में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिसके लिए प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना के तहत 2024-25 में लगभग 90 लाख रुपये व्यय किए गए हैं और अब तक जिले के 11 हजार 534 किसान 2272.86 हेक्टेयर भूमि पर प्राकृतिक खेती कर रहे है। बैठक में उपाध्यक्ष विधानसभा विनय कुमार तथा विधायक नाहन अजय सोलंकी, उपायुक्त प्रियंका वर्मा, पुलिस अधीक्षक निश्चिंत नेगी, समिति के सरकारी एवं गैर सरकारी सदस्य भी उपस्थित रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।