{"_id":"68f0c9be1f08cf9f190ada76","slug":"video-sirmour-state-level-youth-festival-group-1-competition-concludes-at-nahan-college-2025-10-16","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sirmour: नाहन कॉलेज में राज्य स्तरीय युवा महोत्सव समूह-1 प्रतियोगिता का समापन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirmour: नाहन कॉलेज में राज्य स्तरीय युवा महोत्सव समूह-1 प्रतियोगिता का समापन
डॉ. वाईएस परमार राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय नाहन में तीन दिवसीय हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय युवा महोत्सव समूह-1 के समापन समारोह में नाहन के विधायक अजय सोलंकी ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। जबकि विशेष अतिथि आरआर तिवारी रहे। प्राचार्य डॉ विभव कुमार शुक्ल ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया और महाविद्यालय परिवार की ओर से उनका हार्दिक अभिनंदन किया। मुख्यातिथि अजय सोलंकी ने इस प्रतियोगिता के विजेता और उपविजेताओं को स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया। आयोजन सचिव प्रो. रीना चौहान ने बताया कि इस दौरान 11 स्पर्धाओं का आयोजन हुआ। इसमें प्रदेश के 62 महाविद्यालयों से आए 550 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के अंतिम परिणामों में अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता में शिमला कॉलेज के रॉबिन व राधिका ने पहला, इसी कॉलेज के अर्चिता नेगी व प्रिंस ने दूसरा और ऊना कॉलेज की अनिशा व साक्षी ने तीसरा स्थान हासिल किया। हिंदी वाद-वाद में रामपुर बुशहर कॉलेज के रोनी व कशिश ने पहला, सोलन कॉलेज की पारूल व साहिल ने दूसरा और बंगाणा कॉलेज की वैैदेही शर्मा व तनु ठाकुर ने तीसरा स्थान हासिल किया। ललित कला प्रतियोगिता के अंतर्गत ऑन द स्पॉट पेंटिंग में सोलन कॉलेज के विनीत कश्यप ने पहला, जे.एल.एन. राजकीय ललित कला महाविद्यालय, शिमला के हंस राज व संजौली कॉलेज की रिया वर्मा ने संयुक्त रूप से दूसरा और नाहन कॉलेज की एकता व पीजी सेंटर शिमला के केतन ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान अर्जित किया। कोलाज मेकिंग में शिमला विश्वविद्यालय की अंजली ने पहला, संजौली कॉलेज की मीनाक्षी व जेएलएन फाइन आर्ट्स कॉलेज शिमला की वैशाली भंडारी ने संयुक्त रूप से दूसरा और पालमपुर कॉलेज के हेमंत किशोर ने तीसरा स्थान अर्जित किया। इसी प्रकार क्ले मॉडलिंग में पीजी सेंटर शिमला के वृष्टि गिल ने पहला, आरकेएमवी शिमला की प्रीत ने दूसरा और धर्मशाला कॉलेज के हर्ष ने तीसरा स्थान हासिल किया। कार्टूनिंग स्पर्धा में पीजी सेंटर, शिमला की अंबिका पंवार ने पहला, नाहन कॉलेज के सत्यम ने दूसरा और राजकीय ललित कला महाविद्यालय शिमला के आकाश व सेंट बेड्स कॉलेज शिमला के गैब्रिएता राय ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान अर्जित किया। रंगोली प्रतियोगिता में जीसी फाइन आर्ट्स कॉलेज शिमला के राघव नाहर ने पहला, आरकेएमवी शिमला की किरण कुमारी व पीजी सेंटर शिमला की खुशमा मलिक ने संयुक्त रूप से दूसरा और पालमपुर कॉलेज के गुलशन कुमार व रितु कंबोज ने तीसरा स्थान अर्जित किया। पोस्टर मेकिंग में सोलन कॉलेज के हर्ष कुमार ने पहला, राजकीय महाविद्यालय सोलन के हर्ष कुमार व पीजी सेंटर शिमला के धीरज कुमार ने संयुक्त रूप से दूसरा और राजकीय ललित कला महाविद्यालय शिमला की ऋतिका कालरा ने तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं, अंग्रेजी भाषण प्रतियोगिता में संजौली कॉलेज की निकिता धीमान, धर्मशाला कॉलेज की जाह्नवी पठानिया और सेंट बेड्स कॉलेज शिमला की अनन्या व सीमा कॉलेज की रिया ने क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर जीत हासिल की। हिंदी भाषण प्रतियोगिता में शिलाई कॉलेज की रंजना, नाहन कॉलेज की शीतल ने दूसरा और राजकीय महाविद्यालय चौड़ा मैदान शिमला के मिशाल ने तीसरा स्थान हासिल किया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में एमपीजी कॉलेज अंब के विनय, कुणाल व अभिनव ने पहला, चंबा कॉलेज के सुमित, जितेंद्र, हिलेश व सोलन कॉलेज की तनवी व मनीषा ने संयुक्त रूप से दूसरा और नाहन कॉलेज के पायल, नवीन व सुनील कुमार ने तीसरा स्थान हासिल किया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।