{"_id":"697890324e6f0724ab007749","slug":"video-sirmour-the-proposal-for-a-separate-cadre-of-teachers-and-examinations-for-cbse-schools-is-inappropriate-2026-01-27","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sirmour: सीबीएसई स्कूल के लिए शिक्षकों के अलग कैडर और परीक्षा के प्रस्ताव अनुचित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirmour: सीबीएसई स्कूल के लिए शिक्षकों के अलग कैडर और परीक्षा के प्रस्ताव अनुचित
स्कूल प्रवक्ता संघ जिला सिरमौर की आम सभा आज मंगलवार को डाइट नाहन में हुई। इसकी अध्यक्षता संघ के जिलाअध्यक्ष डॉ. आईडी राही ने की। सभा में हिमाचल प्रदेश प्रवक्ता संघ के चेयरमैन सुरेंद्र पुंडीर और सदस्य नरेंद्र नेगी मौजूद रहे। इस अवसर पर जिलाअध्यक्ष ने कहा कि प्रवक्ता संघ सरकार के सरकारी विद्यालयों को सीबीएसई से संबद्ध करने के निर्णय का स्वागत करता है। लेकिन प्रवक्ताओं की नई परीक्षा करवाने एवं अलग कैडर बनाने का प्रस्ताव अनुचित है। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में कार्यरत नियमित शिक्षक पहले ही कर्मचारी चयन आयोग और लोक सेवा आयोग के माध्यम से चयनित होकर सेवा में आए हैं। इसलिए सीबीएसई स्कूलों के लिए अलग से परीक्षा करवाने का औचित्य नहीं बनता। उन्होंने कहा कि जहां शिक्षा विभाग सीबीएसई के लिए सैकड़ों शिक्षकों की आउटसोर्स भरती करवा रही है और अस्थाई शिक्षकों की सेवाओं को बिना परीक्षा के ही सीबीएसई विद्यालयों में निरंतर जारी रखने का प्रस्ताव है। वहीं 15 से 25 वर्ष तक का शैक्षणिक अनुभव रखने वाले शिक्षकों के लिए विशेष परीक्षा करवाना उनकी क्षमता दक्षता और अनुभव का मजाक है। उन्होंने कहा कि सरकार इस समस्या का व्यवहारिक हल निकाले। सीबीएसई और हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड से संबद्धता प्राप्त सभी विद्यालयों में उप-प्रधानाचार्य के पद सृजित किए जाए। उन्हें सयुंक्त वरिष्ठता के आधार पर भरा जाए न कि संबंधित विद्यालय की वरिष्ठता पर। स्थानांतरण नीति में कोई बदलाव न हो बल्कि सभी शिक्षकों को सीबीएसई में पढ़ाने का अवसर मिले। आम सभा के बाद संघ पदाधिकारियों और सदस्यों ने अपनी मांगों का ज्ञापन जिला उपशिक्षा निदेशक गुणवत्ता एवं उच्च के माध्यम से हिमाचल प्रदेश शिक्षा निदेशक को भेजा। इस अवसर पर राज्य संरक्षक रमेश नेगी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय शर्मा, महिला विंग सिरमौर अध्यक्ष संध्या चौहान, जिला सिरमौर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, महासचिव दिनेश शर्मा, कोषाध्यक्ष लाल सिंह ठाकुर आदि मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।