{"_id":"69183b4428cc18de77002bc3","slug":"video-annual-prize-distribution-ceremony-at-kuftu-school-kandaghat-cultural-presentations-enthralled-the-audience-2025-11-15","type":"video","status":"publish","title_hn":"Video: कंडाघाट के कुफ्टू स्कूल में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Video: कंडाघाट के कुफ्टू स्कूल में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समां
उपमंडल कंडाघाट के क्लस्टर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुफ़्टू में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति की अध्यक्ष दीक्षा शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। स्कूल पहुंचने पर प्रधानाचार्य स्मृति नेस्टा, सभी शिक्षकों एवं एसएमसी सदस्य ने मुख्य अतिथि का भव्य स्वागत किया। विद्यालय के उप प्रधानाचार्य तरूण नेस्टा ने कार्यक्रम में सभी अतिथियों और अभिभावकों का आभार प्रकट किया। इसके बाद विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्राथमिक पाठशाला कनैर घाटी के चौथी कक्षा के छात्र उदय शर्मा द्वारा प्रस्तुत रावण रचित शिव तांडव स्त्रोत्र ने सभी को अचंभित व मंत्रमुग्ध किया। अन्य बच्चों ने भी एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं। विद्यालय की प्रधानाचार्य ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि विद्यार्थियों ने शिक्षा, खेलकूद एवं सह-पाठ्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय व क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। नेहरू सदन को बेस्ट हाउस का खिताब, नेहा शांडिल व सुजल गर्ग को बेस्ट गर्ल व बेस्ट ब्वाय का खिताब दे कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।