{"_id":"6634cd05057f71a7590c2494","slug":"video-fire-breaks-out-in-grocery-shop-in-baddi-businessmans-three-year-old-daughter-burnt","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : बद्दी की किराना दुकान में भड़की आग,कारोबारी की तीन वर्षीय बच्ची झुलसी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : बद्दी की किराना दुकान में भड़की आग,कारोबारी की तीन वर्षीय बच्ची झुलसी
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के बद्दी के बसंती बाग में किराना दुकान में लगी आग में कारोबारी की तीन साल की बच्ची झुलस गई। बच्ची को बद्दी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया है। अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। आग से करीब 2.50 लाख की संपत्ति जल राख हो गई है। बद्दी के बसंती बाग में भवन के ग्राउंड फ्लोर में खुली किराना दुकान में अचानक आग लग गई। पहले तो दुकान के संचालक श्याम सहाय ने खुद आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन जब आग तेजी से फैली तो दमकल विभाग की टीम को मौके पर बुलाया। इसके बाद दमकल विभाग के दो फायर टेंडर फायर मैन भीम सिंह व हेमराज के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंचे। आग पर 40 मिनट में काबू किया गया। इस दौरान आग की चपेट में एक तीन साल की बच्ची अनुष्का भी आ गई। इसे घायल अवस्था में बद्दी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से उसे सेक्टर 16 चंडीगढ़ को रेफर कर दिया गया। बद्दी अस्पताल के एसएमओ डॉ. अनिक अरोड़ा ने बताया कि आग से झुलसी बच्ची की हालत खतरे से बाहर है। बच्ची 40 फीसदी झुलस गई है। फायर ऑफिसर जोगिंद्र सिंह ने बताया कि आग से दुकान में रखा सामान जल गया है। यह दुकान आवासीय क्षेत्र में थी। दमकल विभाग ने आग से अन्य रिहायशी मकानों को बचा लिया है। बच्ची अपने पिता के साथ दुकान में थी। बाहर आते हुए आग की चपेट में आ गई थी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।