{"_id":"6946900788422a87b9043333","slug":"video-students-enthralled-the-audience-with-cultural-performances-at-the-annual-function-of-ghared-school-2025-12-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"सोलन: घरेड़ स्कूल के वार्षिक समारोह में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से बांधा समां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सोलन: घरेड़ स्कूल के वार्षिक समारोह में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से बांधा समां
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घरेड़ के वार्षिक समारोह में मेधावियों को सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि दून के विधायक के बेटे अजितेश चौधरी ने बतौर मुख्य अतिथि बच्चों को पुरस्कार बांटे। इस मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना व वंदे मातरम से हुई। स्कूल की प्रधानाचार्य सीमा चौहान ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। छात्र राजबीर व रेणुका ने नृत्य पेश किया। समारोह में छात्राओं की ओर से पेश किया गया घूमर व मुल्तानी डांस को दर्शकों को काफी पसंद किया। पूजा व साथियों ने गिद्दा व सीनियर कक्षाओं को छात्रों की ओर से पेश किया गया भांगड़ा सबकी पसंद रही। अंत में पहाड़ी नाटी पर समारोह के मुख्य अतिथि भी झूमने पर विवश हुए। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य ने मुख्यातिथि के समक्ष स्कूल को लेकर कुछ मांगें रखीं। इस पर अजितेश चौधरी ने विधायक से मांगें पूरा कराने का आश्वास दिया। इससे पूर्व मुख्यातिथि ने स्कूल में बच्चों की ओवर से लगाई गई प्रदर्शनी का भा अवलोकन किया। इस मौके पर पंचायत प्रधान प्रेम चंद, उपप्रधान मस्तराम, विक्की, अमृत सिंह, राज कुमार, अनिल कुमार, गुरबचन सिंह, अध्यापक सीमा देवी, राज पाल गुलेरिया, माता दत्त शर्मा, अश्वनी शर्मा व किरण ठाकुर उपस्थित रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।