{"_id":"67d6c63bed597c8f770b8bc8","slug":"video-16-thousand-devotees-visited-the-maa-chintapurni-temple-2025-03-16","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : मां चिंतपूर्णी मंदिर में 16 हजार श्रद्धालुओं ने किए मां के दरबार में दर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : मां चिंतपूर्णी मंदिर में 16 हजार श्रद्धालुओं ने किए मां के दरबार में दर्शन
विश्व प्रसिद्ध मां चिंतपूर्णी मंदिर में रविवार को मां के दरबार में श्रद्धालुओं की रौनक बनी रही। शाम पांच बजे तक सोलह हजार श्रद्धालुओं ने मां के दरबार शीश नवाया। रविवार का दिन होने के कारण श्रदालुओं की दर्शनों को लगी लाइनें पुराने बस स्टैंड पर पहुंच गईं।श्रद्धालुओं ने कतारों में लगकर दर्शनों के लिए अपनी बारी की प्रतीक्षा की। भक्त दो से तीन घंटे लाइनों में श्रद्धा भाव से डटे रहे। सुगम दर्शन प्रणाली से दर्शन करने वालों का भी तांता लगा रहा। मंदिर में तांता लगा रहा, जहां रविवार को पांच रुपये प्रति व्यक्ति सुगम दर्शन पास से श्रद्धालुओं ने लिफ्ट से मंदिर पहुंचकर माता रानी के दर्शन किए।पुजारी गगन कालिया ने बताया कि पिछले दो दिन से श्रद्धालुओं की काफी भीड़ माता रानी के दर्शनों को रही है। मंदिर प्रशासन की ओर से उचित प्रबंध किए गए थे। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर प्रशासन ने सभी आवश्यक प्रबंध किए थे।इस बीच, एक तरफ जहां मैड़ी होली मेला और बाबा बालक नाथ में शीश नवाने के लिए श्रद्धालु जा रहे हैं, इसी बीच मां के दरबार में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने रुख किया है। यह मां चिंतपूर्णी मंदिर की विशेषता है कि यहां श्रद्धालुओं की भीड़ हमेशा बनी रहती है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।