{"_id":"67d676c6c0411393a504cfef","slug":"video-holi-was-celebrated-by-prisoners-in-district-jail-in-mathura-2025-03-16","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : मथुरा में जिला कारागार में बंदियों ने मनाई होली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : मथुरा में जिला कारागार में बंदियों ने मनाई होली
मथुरा के जिला कारागार में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। बंदियों को कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान का बधाई संदेश सुनाया गया। सुरक्षा की दृष्टि से चेकिंग अभियान भी चलाया गया। जेल अधीक्षक अशुंमन गर्ग ने बताया कि होली का बंदियों में खासा उत्साह था। शुक्रवार को सुबह होते ही सभी बंदी एक-दूसरे को बधाई देने लगे। इसके बाद सभी को एक स्थान पर एकत्रित कर उन्हें गुलाल दिया गया। गुलाल लगाकर उन्होंने एक-दूसरे को बधाई दी। उन्होंने बताया कि होली पर सुरक्षा की दृष्टि से बैरक की चेकिंग भी की गई। जेल अधिकारियों ने भी बंदियों को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। इस दौरान चिकित्साधिकारी डॉ. उपेंद्र पाल सिंह सोलंकी, जेलर सुशील कुमार वर्मा, डिप्टी जेलर रविन्द्र कुमार, दुर्गेश प्रताप, अनूप कुमार, करुणेश, सीएम तिवारी लेखाकार आदि मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।