{"_id":"68108a8ddab3472874052908","slug":"video-bhoomi-pujan-of-shiva-project-in-muchhali-village-cluster-to-be-built-at-a-cost-of-rs-35-crore-2025-04-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"Una: मुच्छाली गांव में शिवा प्रोजेक्ट का भूमि पूजन, 3.5 करोड़ की लागत से बनेगा क्लस्टर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una: मुच्छाली गांव में शिवा प्रोजेक्ट का भूमि पूजन, 3.5 करोड़ की लागत से बनेगा क्लस्टर
उपमंडल बंगाणा के गांव मुच्छाली में मंगलवार को बहुप्रतीक्षित शिवा प्रोजेक्ट के अंतर्गत क्लस्टर निर्माण कार्य का विधिवत भूमि पूजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में शिवा प्रोजेक्ट के नोडल अधिकारी राजेश्वर परमार ने शिरकत की और प्रोजेक्ट के उद्देश्यों व संभावनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। राजेश्वर परमार ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि मुच्छाली गांव के लोग सौभाग्यशाली हैं, जिन्हें यह महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट मिला है। यह योजना न केवल किसानों की आय को दोगुना करने में सहायक होगी, बल्कि क्षेत्र की आर्थ-व्यवस्था को भी मजबूती प्रदान करेगी। बागवानी विभाग के डिप्टी डायरेक्टर केके भारद्वाज ने भी कार्यक्रम में भाग लेते हुए बताया कि शिवा प्रोजेक्ट के माध्यम से किसानों को उच्च गुणवत्ता वाली बागवानी सुविधाएं, सिंचाई साधन, भंडारण केंद्र और विपणन सहायता जैसे अनेक लाभ मिलेंगे। इस मौके पर बागवानी अधिकारी वरिंदर भारद्वाज, प्रसार अधिकारी अनुपम, वंदना, तथा फैसिलिटेटर पायल ने भी तकनीकी जानकारी साझा की और परियोजना की संरचना से ग्रामीणों को अवगत करवाया। स्थानीय पंचायत प्रधान विजय शर्मा, उपप्रधान अजय शर्मा, एवं वार्ड सदस्य मीना देवी सहित गांव के ओमप्रकाश, तिलक राज, अशोक, शक्ति चंद, बालकृष्ण, राजीव, सुशील कुमार, ओंकार चंद, नानक चंद, रमेश, नरेश कुमार व अन्य ग्रामीणों ने भूमि पूजन में भाग लिया और परियोजना के प्रति उत्साह प्रकट किया। करीब 3.5 करोड़ की लागत से तैयार होने वाला यह क्लस्टर, आधुनिक कृषि और बागवानी के क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित होगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।