Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
Una News
›
VIDEO : Mla Vivek Sharma Said Martyr Brijesh Kumar is the pride of the nation the whole nation was moved by his martyrdom
{"_id":"67765f702968839826045307","slug":"video-mla-vivek-sharma-said-martyr-brijesh-kumar-is-the-pride-of-the-nation-the-whole-nation-was-moved-by-his-martyrdom","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : शहीद बृजेश कुमार देश का गौरव, उनकी शहादत पर पूरे देश की आंखें हुई थी नम- विवेक शर्मा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : शहीद बृजेश कुमार देश का गौरव, उनकी शहादत पर पूरे देश की आंखें हुई थी नम- विवेक शर्मा
उपमंडल बंगाणा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, धुंधला में वीरवार को वीरभूमि हिमाचल के उपमंडल बंगाणा न गांव के अमर शहीद सपूत अमर शहीद सिपाही बृजेश कुमार की प्रतिमा का भव्य अनावरण समारोह गरिमामय वातावरण में आयोजित किया गया। इस एतिहासिक अवसर पर प्रतिमा का अनावरण कुटलैहड़ के विधायक विवेक शर्मा ने शिरकत करके अपने कर कमलों द्वारा किया। वहीं, धुंधला स्कूल पहुंचने पर शहीद बृजेश अमर रहे के नारों से पंडाल गूंज उठा और आए हुए सभी गणमान्य ने सलामी देकर शहीद बृजेश की शहादत को नमन किया। वहीं, अपने संबोधन में विधायक विवेक शर्मा ने कहा कि अमर शहीद बृजेश कुमार का जीवन और बलिदान हर भारतीय के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उनकी अदम्य वीरता और देशभक्ति ने हमें गर्व का अनुभव कराया है। उन्होंने बताया कि अमर शहीद बृजेश कुमार का जन्म 30 दिसंबर 1985 को हुआ था। देश की सेवा करते हुए उन्होंने 26 अक्टूबर 2018 को पुंछ (जम्मू) में वीरगति को प्राप्त हुए। उनके अदम्य साहस और कर्तव्य परायणता के लिए उन्हें शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया। उनका जीवन देश के युवाओं को प्रेरित करता रहेगा। विवेक शर्मा ने कहा कि इस अनावरण समारोह का उद्देश्य शहीद के बलिदान को सदैव स्मरण रखना और युवाओं में देशप्रेम की भावना को प्रोत्साहित करना था। उन्होंने कहा कि गांव ननबी शहीद बृजेश कुमार को आज पूरा देश याद कर रहा है। बृजेश कुमार ने देश की सेवा और रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। उनके इस बलिदान ने न केवल गांव, बल्कि पूरे क्षेत्र को गर्वित किया है। शर्मा ने कहा कि इस ऐतिहासिक अवसर पर हमारे प्यारे शहीद बृजेश की प्रतिमा अनावरण समारोह में शामिल होने के लिए सभी उपस्थित जनों का आभार व्यक्त करता हूं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।