{"_id":"67e8ff21ac0a668e2f0b4b6f","slug":"video-trees-cut-from-the-private-land-of-vijay-kumar-lambad-in-ward-no-five-of-dioli-2025-03-30","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : दियोली के वार्ड नंबर 5 में विजय कुमार लम्बड़ के निजी भूमि से कटे पेड़","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : दियोली के वार्ड नंबर 5 में विजय कुमार लम्बड़ के निजी भूमि से कटे पेड़
कटान पर प्रतिबंध के बावजूद वनकाटुओं के हौंसले बुलंद दिख रहे हैं। गगरेट विधानसभा क्षेत्र में आए दिन पेड़ काटने की घटनाएं सुर्खियों में बनी रहीं। वहीं इसी के चलते रविवार को भी एक ओर मामला सामने आया है। हिमाचल सरकार द्वारा हाल ही में हिमाचल प्रदेश में जहां पेड़ काटने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जा चुका है परंतु इसके बाद भी क्षेत्र के दियोली के वार्ड 5 में विजय कुमार लम्बड़ के निजी भूमि से चार पांच पेड़ दो सूखे व दो हरे खैर के पेड़ों को वन काटुयों द्वारा काट निशाना बनाया गया है। बता दें कि चार खैर के पेड़ भूमि से काटे गए। यह घटना तब हुई जब प्रदेश सरकार ने बालन तक के कटान पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया हुआ है। यह मामला तब उजागर हुआ जब स्थानीय लोगों के ध्यान में आने पर मामले का खुलासा हुआ। दियोली ग्रामवासियों जनक कुमार, विजय व सवर्ण द्वारा सूचना विभाग को देने के बाद वन विभाग की टीम वीट गार्ड संघनेई दविंदर कुमार की अगुवाई में मौके का निरीक्षण करने पहुंची और पाया कि निजी भूमि से खैर के हरे भरे पेड़ काटे गए। वहीं, वन विभाग द्वारा इन वनकाटुयों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाने की बात कही गई। जब इस बारे बीटगार्ड से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने कहा जांच जारी है। गार्ड ने बताया कि इस बारे एफआईआर दर्ज की जाएगी। वहीं, आगामी कार्रवाई उच्च अधिकारियों के दिशानिर्दशों अनुसार की जाएगी। वहीं आशंका जताई जा रही है कि इस अवैध कटान को बीते दिनों में वनकाटुओं ने अंजाम दिया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।