{"_id":"6836d30f825f3b68b30c8268","slug":"video-two-players-from-una-are-participating-in-the-world-masters-games-2025-being-held-in-taiwan-2025-05-28","type":"video","status":"publish","title_hn":"Una: ताइवान में चल रही वर्ल्ड मास्टर्स गेम्स 2025 में भाग ले रहे हैं ऊना के दो खिलाड़ी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una: ताइवान में चल रही वर्ल्ड मास्टर्स गेम्स 2025 में भाग ले रहे हैं ऊना के दो खिलाड़ी
वर्ल्ड मास्टर्स गेम्स 2025 का आयोजन 17 में से 30 मई तक ताइवान में चल रहा है, जिसमें हिमाचल से दो प्रतिभागी ऊना से भाग ले रहे हैं जबकि समूचे देश से 200 से अधिक प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। इस विश्व व्यापी प्रतियोगिता में 100 देशों के 25000 से अधिक एथलीट भाग ले रहे हैं। हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना से ओम प्रकाश शर्मा भाड़ोलिया कला निवासी व रकड़ कॉलोनी के अजीत सिंह ठाकुर जो पैतृक रूप से अप्पर भंजाल निवासी हैं। दोनों ने भारत को रिप्रेजेंट किया और 4×100 मीटर रिले रेस, मीटर 4 ×400 रिले रेस में 65 वर्ष से अधिक के ग्रुप में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए वर्ल्ड मास्टर्स गेम्स में दो सिल्वर मेडल प्राप्त किए हैं। यह मास्टर गेम 4 वर्ष के बाद आयोजित होती हैं। पिछले वर्ष यह गेम्स 2017 में न्यूजीलैंड में हुई थी। 2021 में कोरोना के कारण यह गेम हो नहीं पाई थी। इस बार ताइवान में हुई और आगामी यह खेले 2029 में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होगी। खेलों में पदक लेने के बाद ऊना पहुंचे अजीत सिंह व ओम प्रकाश शर्मा का भव्य स्वागत ग्रामीणों द्वारा किया गया, उन्हें बधाई दी गई, ढोल नगाड़े के साथ स्वागत किया गया। गुरु का लंगर सेवा समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष अश्वनी जेतिक ने ओम प्रकाश शर्मा व अजीत सिंह को बधाई देते हुए कहा कि इस उम्र में जिस जज्बे के साथ खेल प्रतियोगिता में भाग लिया, हिमाचल का नाम, भारत का नाम विश्व में ऊंचा किया यह हम सबके लिए उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को ऐसे खिलाड़ियों को जो हमारे लिए युवाओं के लिए प्रेरणा है उन्हें सम्मानित करना चाहिए। ओमप्रकाश शर्मा व अजीत सिंह ने कहा कि हमारे लिए यह सौभाग्य की बात है कि हिमाचल से हमें इस गेम में भाग लेने का अवसर मिला। भारतीय टीम का हिस्सा बने, हजारों की संख्या में उपस्थित खिलाड़ियों के बीच खेल भावना के साथ सिल्वर मेडल जीतने का अवसर मिला। यह हमारे लिए भी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि सबका सहयोग व आशीर्वाद भी है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी हमारा प्रयास रहेगा कि हम बेहतर प्रदर्शन करें। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग को भी खेलों के प्रति गंभीरता से काम करते हुए प्रतिदिन अभ्यास करना चाहिए और लक्ष्य बनाकर के खेलों में आगे बढ़ना चाहिए ओर नशे से दूर रहना चाहिए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।