{"_id":"68eb99c3cb957621ed09c125","slug":"video-una-kutlahar-malangad-team-became-the-champion-defeating-una-by-46-31-2025-10-12","type":"video","status":"publish","title_hn":"Una: कुटलैहड़ की मलांगड़ टीम बनी चैंपियन, ऊना को 46-31 से दी मात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una: कुटलैहड़ की मलांगड़ टीम बनी चैंपियन, ऊना को 46-31 से दी मात
थाना कलां, खेल भावना, उत्साह और जोश से सराबोर माहौल में मां कपिला यूथ क्लब मलांगड़ द्वारा आयोजित दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का रविवार को भव्य समापन हुआ। इस प्रतियोगिता में क्षेत्र की विभिन्न टीमों ने भाग लिया, जिनमें खिलाड़ियों ने अपने कौशल, फुर्ती और रणनीति से दर्शकों को रोमांचित कर दिया। फाइनल मुकाबला मलांगड़ और ऊना की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें दर्शकों को कांटे की टक्कर देखने को मिली। दोनों टीमों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, लेकिन निर्णायक क्षणों में मलांगड़ टीम ने दमदार खेल दिखाते हुए ऊना को 46-31 के अंतर से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। मैदान में दर्शकों का उत्साह देखने लायक था। उन्होंने हर अंक पर तालियों से खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।समापन समारोह की मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश कुश्ती फेडरेशन की प्रदेशाध्यक्ष डिम्पल ठाकुर रहीं। उन्होंने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी व नकद पुरस्कार प्रदान किए और खिलाड़ियों को बधाई दी। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं, जो व्यक्ति में अनुशासन, परिश्रम, टीम भावना और नेतृत्व गुणों का विकास करते हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर ऐसे आयोजन युवाओं को आगे बढ़ने का मंच देते हैं और समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं। मुख्यातिथि डिम्पल ठाकुर ने मां कपिला यूथ क्लब की सराहना करते हुए क्लब को ₹21,000 की प्रोत्साहन राशि भेंट की, ताकि भविष्य में भी इस तरह के खेल आयोजनों को प्रोत्साहन मिलता रहे। उन्होंने कहा कि कबड्डी जैसे पारंपरिक खेल हमारी सांस्कृतिक धरोहर हैं और इनका संरक्षण और प्रचार-प्रसार अत्यंत आवश्यक है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।