{"_id":"686b7b2574084227d401a757","slug":"video-una-message-of-social-empowerment-given-in-bhakti-shakti-yatra-felicitation-ceremony-2025-07-07","type":"video","status":"publish","title_hn":"ऊना: भक्ति-शक्ति यात्रा सम्मान समारोह में सामाजिक सशक्तीकरण का दिया संदेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ऊना: भक्ति-शक्ति यात्रा सम्मान समारोह में सामाजिक सशक्तीकरण का दिया संदेश
मंदिर केवल याचना के केंद्र न रहकर सामाजिक सशक्तिकरण और सनातन संस्कृति के प्रचार-प्रसार के जीवंत केंद्र बने। यह संदेश राष्ट्रीय कवि एवं शाश्वत हिंदू संगठन के राष्ट्रीय कार्यालय मंत्री केडी पाठक ने भक्ति-शक्ति यात्रा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर दिया। भक्ति-शक्ति यात्रा सम्मान का आयोजन महादेव मंदिरहीरा आदर्श नगर, अंब में आयोजित किया गया, जिसमें सामाजिक एवं सांस्कृतिक क्षेत्र की अनेक विभूतियों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर केडी पाठक ने कहा कि श्रद्धालुओं को चाहिए कि वे प्रतिदिन दो घंटे मंदिर कार्यों में समर्पित करें ताकि समाज मानसिक, शारीरिक व बौद्धिक रूप से समर्थ बन सके। उन्होंने भक्ति-शक्ति यात्रा को एक सांस्कृतिक-अध्यात्मिक जागरण का आंदोलन बताया। कार्यक्रम में भक्ति-शक्ति यात्रा में सहयोग देने वाले अनेक गणमान्य लोगों को शाश्वत हिंदू संगठन की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इनमें महादेव मंदिर कमेटी, यात्रा संयोजिका इंदु धीमान, उपाध्यक्ष उपदेश ठाकुर, धनीराम (गुरु रविदास मंदिर संरक्षक), लक्ष्मी जरियाल (सहकार भारती), पार्षद नरेश कुमारी, अंजली सूद, डॉ. रमन शर्मा, विजय कपिला, सुरेश सोनी, निर्मल ठाकुर,संजीव ठाकुर, राधे श्याम, नरेश शर्मा, अनिल भारद्वाज, आशुतोष शर्मा, रीतू पूरी, रमा अरोड़ा, ओम प्रकाश शर्मा, संदीप शर्मा, सतीश बाबा, अधिवक्ता अनिल शर्मा, अधिवक्ता राजेश, आदित्य, रोहित ठाकुर, पवन कुमार, मनोज कौशिक, दीपक ठाकुर, रजनीश शर्मा, लक्ष्य और दीक्षित प्रमुख रूप से शामिल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सामाजिक समरसता आयाम के प्रांत संयोजक ओम प्रकाश ने की जबकि नगर पंचायत अध्यक्ष इंदु धीमान, गुरु रविदास मंदिर के संरक्षक धनीराम, शाश्वत हिंदू संगठन कार्यालय प्रभारी कुलदीप भार्गव और दिल्ली क्षेत्र प्रभारी वीरेंद्र सिंह विशिष्ट अतिथि रहे। इस दौरान कुलदीप भार्गव ने बताया कि माता ज्वालाजी से 30 अप्रैल को आरंभ हुई भक्ति-शक्ति यात्रा को नौ प्रांतों में अभूतपूर्व जनसमर्थन प्राप्त हुआ, जिसने इसे एक सांस्कृतिक आंदोलन का स्वरूप दे दिया। इस मौके पर डॉ. रमन शर्मा (जिला पर्यावरण संयोजक), दलीप ठाकुर (विश्व हिंदू परिषद-चिंतपूर्णी खंड), लक्ष्मी जरियाल, रोहित जसवाल, रजनीश शर्मा, अधिवक्ता राजेश जसवाल, अधिवक्ता अनिल शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता मनोज कौशिक, पुष्पेंद्र सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।