अलवर जिले के रूपवास स्थित भगवान जगन्नाथ मेले में सर्पदंश से एक सर्कस कर्मचारी की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान महाराष्ट्र के नासिक निवासी बशीर सरदार सैयद के रूप में हुई है। बशीर जगन्नाथ मेले में चल रहे एक सर्कस में काम करने आया था और आठ बच्चों का पिता था।
ये भी पढ़ें:
सड़क पर पलटी तेज रफ्तार कार, पूर्व सीएम गहलोत के भाई के पोत की मौत, तीन घायल; ऐसे हुआ हादसा
परिजनों के अनुसार, शनिवार देर रात बशीर तंबू में सो रहा था, तभी उसके ऊपर से एक सांप गुजर गया। रात में उसने कोई असामान्य लक्षण नहीं बताए और वह सोता रहा। हालांकि, सुबह करीब 7 बजे उसकी हालत बिगड़ने लगी और उसे उल्टियां होने लगीं। तब तक सांप का जहर शरीर में फैल चुका था। परिजन उसे तुरंत सामान्य चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने भरसक प्रयास किए, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। इसके बाद उसे एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां गेट पर ही उसने दम तोड़ दिया।
ये भी पढ़ें:
कॉल फॉरवर्डिंग से साइबर ठगी, राजस्थान पुलिस की चेतावनी, लोग अलर्ट रहें
बशीर की मृत्यु के बाद सर्कस को पूरे दिन के लिए बंद कर दिया गया। सर्कस और मेले परिसर में शोक का माहौल व्याप्त है। बताया जा रहा है कि मेले में लगे कई छोटे-बड़े सर्कसों के आसपास सांपों की संख्या अधिक है, और आशंका है कि किसी जहरीले सांप ने रात को सोते समय बशीर को डस लिया।