दमोह जिले से सटे पन्ना जिले के हरदुआ गांव निवासी एक युवक पर रविवार की सुबह जंगल में बाघ ने हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल के चिल्लाने पर परिजन मौके पर पहुंचे और उसे इलाज के लिए तत्काल ही सिमरिया स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया। अस्पताल में डॉक्टर के द्वारा घायल का इलाज शुरू किया गया है। वहीं परिजनों के बताएं अनुसार वन विभाग पन्ना के द्वारा घायल को मुआवजा राशि उपलब्ध कराई जा रही है।
घायल जेहर पिता प्रताप यादव 40 पटीकला हरदुआ थाना सिमरिया जिला पन्ना ने बताया की रविवार सुबह उसकी भैंस चरने के लिए जंगल की ओर गई थी। वह अपनी भैंसों को ढूंढने के लिए जंगल पहुंचा और एक तालाब किनारे अपना मुंह धो रहा था। इसी दौरान एक बाघ ने उस पर हमला कर दिया। वह किसी तरह अपनी जान बचाकर भागा, लेकिन ज्यादा दूर नहीं भाग सका और बाघ पीछे आ गया। उसने ग्रामीणों को आवाज दी। जैसे ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो उन्होंने चिल्लाते हुए पत्थर मारकर बाघ को वहां से भगाया। घायल जेहर को इलाज के लिए 108 की सहायता से स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, लेकिन घाव गंभीर होने के चलते डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल दमोह रेफर कर दिया।
ये भी पढ़ें-
रात 2 बजे खौफनाक हादसा, ओवरब्रिज पर पलटी बस, 9 घायल, एक नीचे ही दब गया
घायल के भाई बालकिशन ने बताया की बाघ ने भाई के सीने पर पंजा मारा, जिससे काफी गहरा घाव हो गया है। वह अपनी भैंसों को खोजने के लिए जंगल गए थे। इसी दौरान बाघ ने हमला कर दिया। घटना की सूचना उन्होंने वन विभाग को दे दी है। वहीं जिला अस्पताल में घायल का इलाज चल रहा है, लेकिन उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। बता दें पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघ बहुत संख्या में है जो घूमते हुए बफर जोन इलाके में आ जाते हैं।