लगातार हो रही मूसलधार बारिश के कारण उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली स्थित संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र के अधीन संचालित जोहिला बांध का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए रविवार को बांध के चार गेट खोल दिए गए, जिससे जल का तेज़ बहाव निचले क्षेत्रों की ओर होने लगा है।
गौरतलब है कि पहले सिर्फ दो गेट खोले गए थे, लेकिन बीते 24 घंटों में तेज़ बारिश के कारण जलस्तर में और वृद्धि होने से अब चार गेट खोलने का निर्णय लेना पड़ा। इस निर्णय का उद्देश्य बांध पर बढ़ते दबाव को कम करना और संरचना की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
बांध क्षेत्र में उमड़ी भीड़, सतर्कता के निर्देश
जैसे ही गेट खोलने की सूचना फैली, आसपास के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग बांध का नजारा देखने पहुंच गए। जोहिला नदी में बढ़ते जल प्रवाह का दृश्य मनोहारी तो है, लेकिन प्रशासन ने लोगों को बांध क्षेत्र से दूर रहने की अपील की है। संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र प्रबंधन द्वारा जल स्राव की गति और स्तर पर लगातार निगरानी की जा रही है। आपात स्थिति से निपटने के लिए बांध क्षेत्र में कर्मचारियों की तैनाती कर दी गई है। प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए बांध के आसपास बैरिकेड्स लगवाए हैं और पुलिस बल की भी तैनाती की गई है।
ये भी पढ़ें-
मां नर्मदा के तट पर चातुर्मास का शुभारंभ, देवशयनी एकादशी पर 25 हजार महिलाओं ने किया स्नान
प्रभावित क्षेत्रों में अलर्ट जारी
बांध से छोड़े गए पानी का असर निचले इलाकों में दिखने लगा है, जिससे कुछ क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने निचले इलाकों के ग्रामीणों को सतर्क रहने की चेतावनी जारी की है। साथ ही, ग्राम सचिव, पटवारी और पंचायत प्रतिनिधियों को किसी भी आपात स्थिति में तुरंत राहत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।
24 घंटे में 32.8 मिमी वर्षा, आंकड़े चौंकाने वाले
अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिले में बीते 24 घंटों में 32.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। सबसे अधिक वर्षा पाली (58.2 मिमी) और नौरोजाबाद (53.6 मिमी) में हुई है। अन्य क्षेत्रों में बांधवगढ़ में 28.6 मिमी, मानपुर में 24.5 मिमी, चंदिया में 22.8 मिमी, करकेली में 28.9 मिमी और बिलासपुर में 13.3 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।
अब तक कुल वर्षा 366.8 मिमी
1 जून से 5 जुलाई 2025 तक जिले में कुल 366.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। क्षेत्रवार आंकड़े इस प्रकार हैं बांधवगढ़ 340.4 मिमी,मानपुर 314.6 मिमी,पाली 307.6 मिमी,नौरोजाबाद 348.8 मिमी,चंदिया 487 मिमी,करकेली 300.7 मिमी,बिलासपुर 467.4 मिमी
ये भी पढ़ें-
मंच पर कलेक्टर की मौजूदगी से गरमाई राजनीति, सोशल मीडिया पर सांसद व पूर्व मंत्री के बीच नोकझोंक
पिछले वर्ष की तुलना में वर्षा कम
हालांकि वर्तमान वर्षा प्रभावित कर रही है, लेकिन गत वर्ष इसी अवधि तक 724.3 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी, जो इस वर्ष की तुलना में लगभग दोगुनी है। बीते वर्ष बांधवगढ़ में मात्र 165.2 मिमी, मानपुर में 113.7 मिमी, पाली में 104 मिमी, नौरोजाबाद में 117.6 मिमी, चंदिया में 76.8 मिमी, करकेली में 79.2 मिमी और बिलासपुर में 68 मिमी वर्षा हुई थी।
प्रशासन की अपील
प्रशासन ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे किसी भी जलभराव या नदी किनारे जाने से बचें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। मौसम विभाग ने आने वाले 48 घंटों में और भारी बारिश की संभावना जताई है, जिससे जिले के अन्य जलाशयों और नदियों की स्थिति पर भी प्रशासन की निगरानी जारी है।