Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Two youths from Kota and Keshavpur drowned in deep water in Mini Goa, one died, the other was rescued
{"_id":"686a9317bec053676008e174","slug":"two-youths-from-kota-and-keshavpur-drowned-in-deep-water-in-mini-goa-one-died-the-other-was-rescued-mandsaur-news-c-1-1-noi1351-3138996-2025-07-06","type":"video","status":"publish","title_hn":"Mandsaur News: मिनी गोवा में गहरे पानी में डूबे कोटा और केशवपुर निवासी दो युवक, एक की मौत, दूसरे को बचाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandsaur News: मिनी गोवा में गहरे पानी में डूबे कोटा और केशवपुर निवासी दो युवक, एक की मौत, दूसरे को बचाया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मंदसौर Published by: मंदसौर ब्यूरो Updated Sun, 06 Jul 2025 09:56 PM IST
पर्यटन के लिए मशहूर भानपुरा का कंवला जलप्रपात (मिनी गोवा) रविवार दोपहर एक दुखद हादसे का गवाह बन गया। जलक्रीड़ा के दौरान गहरे पानी में चले जाने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक बाल-बाल बच गया।
मृतक की पहचान चेतन पिता पुत्र सुरेश, उम्र 25 वर्ष, निवासी कोटा (राजस्थान) के रूप में हुई है। वहीं दूसरा युवक सोनू पिता मोहन यादव, निवासी केशवपुर (म.प्र.) बताया गया है। दोनों युवक जलप्रपात के पानी में तैरते हुए गहरे हिस्से में चले गए। वहां का जल स्तर अधिक होने के कारण चेतन की मौके पर ही डूबने से मौत हो गई, जबकि सोनू को आसपास मौजूद पर्यटकों और पुलिस की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया।
सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंचा और तत्काल राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया। मृतक का शव पानी से बाहर निकाला गया। पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद सभी पर्यटकों को बाहर निकालकर कंवला स्थल को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। थाना भानपुरा पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक तौर पर यह हादसा जल में गहराई का अनुमान न लगा पाने के कारण हुआ माना जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भानपुरा अस्पताल भेजा गया है।
बड़ी संख्या में पहुंचते हैं पर्यटक, सुरक्षा के नहीं हैं इंतजाम
मंदसौर जिले की भानपुरा तहसील के ग्राम कंवला जो कि पिछले कुछ वर्षों से मिनी गोवा के नाम से पहचाना जाने लगा है। यहां गांधीसागर डेम के बेक वाटर का नजारा देखते ही बनता है। इस प्राकृतिक नजारे को निहारने मानसून और गर्मी के दिनों में बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं। बड़ी संख्या में पर्यटकों के पहुंचने के बावजूद भी प्रशासन द्वारा यहां सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए। यही कारण है कि यहां हादसों का डर हमेशा बना रहता है। उसके बावजूद भी लापरवाह पर्यटक गहरे पानी में चले जाते हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।