Hindi News
›
Video
›
India News
›
Bihar Election 2025: UP CM roars in Shahabuddin's stronghold! | CM Yogi | RJD
{"_id":"6901d0f10232b073420c26cb","slug":"bihar-election-2025-up-cm-roars-in-shahabuddin-s-stronghold-cm-yogi-rjd-2025-10-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bihar Election2025: शहाबुद्दीन के गढ़ में UP सीएम ने भरी हुंकार! | CM Yogi | RJD","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Bihar Election2025: शहाबुद्दीन के गढ़ में UP सीएम ने भरी हुंकार! | CM Yogi | RJD
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जैसलमेर Published by: तन्मय बरनवाल Updated Wed, 29 Oct 2025 02:01 PM IST
Link Copied
छठ के बाद बिहार में चुनावी सभा तेज हो गई है, बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान काफी नजदीक है. यही वजह है कि राजनीतिक दलों की रैलियों ने भी जोर पकड़ लिया है. कई दिग्गज नेता इन दिनों बिहार में डेरा जमाए हुए हैं. इसी बीच में यूपी के सीएम और बीजेपी के कद्दावर नेता योगी आदित्यनाथ ने भी एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने आरजेडी को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि यह वही आरजेडी है जिसने राम मंदिर के रथ को रोकने का पाप किया. उन्होंने कहा कि राजद अपराधियों को ही टिकट दे रही है और अपराध को बढ़ावा दे रही है। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा की कि बिहार में ‘डबल इंजन’ सरकार अराजकता फैलाने वालों को कतई बर्दाश्त नहीं करती। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सभी सहयोगियों ने बिहार में ‘जंगल राज’ की वापसी को रोकने का फैसला किया है। लोगों से अपील करते हुए योगी ने कहा कि बिहार में माफिया राज को पुनर्जीवित करने के लिए सक्रिय ताकतों को जड़ से खत्म कर दें।
बता दे की सीएम योगी इन दिनों बिहार में चुनावी जनसभा को समबोधित कर रहे है। सीवान जनपद के रघुनाथपुर में बुधवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे और चुनावी सभा को संबोधित किया। जैसे ही उन्होंने मंच संभाला, उनके मंच के चारों ओर कार्यकर्ताओं ने बुलडोजर लगा दिए, जो पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया। समर्थकों का कहना था कि बुलडोजर "इंसाफ की पहचान" है, इससे न्याय का संदेश जाता है। योगी आदित्यनाथ ने मंच से कहा कि बीजेपी और जदयू की डबल इंजन की सरकार बिहार में तेजी से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में रोजगार और नौकरी के अवसर लगातार बढ़ रहे हैं। साथ ही 500 साल पुराने राम मंदिर विवाद को सुलझाने का श्रेय भी उन्होंने अपनी सरकार को दिया।योगी ने राजद पर तीखा हमला करते हुए कहा, “राजद का जंगलराज वापस मत आने दीजिए। जिनका नाम वैसा, उनका काम भी वैसा ही है।”
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।