COP30 शिखर सम्मेलन के दौरान बड़ा हादसा हो गया, खबरों की मानें तो अचानक अफरा-तफरी मच गई जब सम्मेलन स्थल के मेन हिस्से यानि की ‘ब्लू जोन’ में अचानक भीषण आग भड़क उठी। आग लगते ही हजारों प्रतिनिधि, अधिकारी, पत्रकार और कर्मचारी सुरक्षा के लिए बाहर की ओर दौड़ पड़े। इस हादसे में 13 लोग धुएं के कारण घायल हुए, जबकि मौके पर मौजूद हजारों लोगों को तेजी से बाहर निकाला गया. इस घटना को लेकर संबंधित अधिकारियों ने जो जानकारी दी उनके अनुसार, आग दोपहर 2 बजे उस क्षेत्र में लगी जहां सभी महत्वपूर्ण द्विपक्षीय और बहुपक्षीय बैठकें, देशों के पवेलियन, मीडिया सेंटर तथा दुनिया भर के शीर्ष प्रतिनिधियों के कार्यालय स्थित हैं। यही क्षेत्र मुख्य प्लेनरी हॉल का भी हिस्सा है, जहां जलवायु बदलाव पर प्रमुख वार्ताएं चल रही थीं। जैसे ही आग की खबर फैली, सुरक्षा कर्मियों ने सभी निकास द्वार खोल दिए और लोगों को बाहर निकालना शुरू किया। उपस्थित लोगों ने बताया कि मौके पर इंफॉर्मेशन सिस्टम से अलर्ट जारी किया गया, जिसके बाद पूरा परिसर तेजी से खाली कराया गया।स्थानीय प्रशासन ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए अतिरिक्त दमकल गाड़ियां भेजी गई हैं। अधिकारियों ने कहा कि सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल सक्रिय कर दिए गए हैं और फिलहाल आग के कारणों की जांच की जा रही है। संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन फ्रेमवर्क सचिवालय ने तुरंत अलर्ट जारी करते हुए सभी लोगों को स्थल खाली करने का निर्देश दिया। संदेश में कहा गया ध्यान दें: जोन बी में आग की घटना हुई है। कृपया तुरंत स्थल खाली करें। आगे की जानकारी जल्द दी जाएगी।एक यूएन सुरक्षा अधिकारी के मुताबिक, आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन सुरक्षा जांच के कारण अभी किसी को अंदर जाने की अनुमति नहीं है। उन्होंने बताया कि स्थिति का पूरा आकलन किया जा रहा है और सभी 13 घायलों को मौके पर ही धुएं से प्रभावित होने पर इलाज दिया गया और उनकी हालत पर नजर रखी जा रही है। इस सम्मेलन में 190 से अधिक देशों के प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं। COP30 जलवायु सम्मेलन अमेजन क्षेत्र के बेलेम शहर में 10 नवंबर से 21 नवंबर तक आयोजित किया जा रहा है।