Hindi News
›
Video
›
India News
›
Cyclone Shakti: How did the Arabian Sea cyclone get its name Shakti? What is the current situation?
{"_id":"68e0e2419fb1428736050b86","slug":"cyclone-shakti-how-did-the-arabian-sea-cyclone-get-its-name-shakti-what-is-the-current-situation-2025-10-04","type":"video","status":"publish","title_hn":"Cyclone Shakti: अरब सागर में चक्रवात तूफान का नाम कैसे पड़ा शक्ति? जानें अब कैसे हालात?","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Cyclone Shakti: अरब सागर में चक्रवात तूफान का नाम कैसे पड़ा शक्ति? जानें अब कैसे हालात?
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Sat, 04 Oct 2025 02:30 PM IST
अरब सागर में उठे चक्रवात 'शक्ति' ने गुजरात तट के पास अपने पैरों पसार लिए हैं और यह लगातार आगे बढ़ रहा है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने इस तूफान को लेकर गंभीर चेतावनी जारी की है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि चक्रवात 'शक्ति' अगले 24 घंटों में और अधिक प्रचंड रूप ले सकता है और इसे गंभीर साइक्लोनिक तूफान में बदलने की आशंका है। आईएमडी ने बताया कि शुक्रवार सुबह तक साइक्लोन शक्ति गुजरात के नलिया से लगभग 270 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम, पोरबंदर से 300 किलोमीटर पश्चिम और पाकिस्तान के कराची से 360 किलोमीटर दक्षिण में केंद्रित था। तूफान करीब 8 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा था। आईएमडी का अनुमान है कि 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है और बहुत तेज बारिश होने की आशंका। शनिवार को इसके चक्रवाती तूफान में बदलने और 5 अक्टूबर तक पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम दिशा में मध्य अरब सागर की ओर बढ़ने का अनुमान है। इस चक्रवात का नाम 'शक्ति' रखा गया है।
यह नाम श्रीलंका ने दिया है। दरअसल, इस बार साइक्लोन के नामकरण की जिम्मेदारी श्रीलंका की थी। यह प्रक्रिया विश्व मौसम संगठन (डब्ल्यूएमओ) और एशिया-प्रशांत के लिए आर्थिक और सामाजिक आयोग (ईएससीएपी) द्वारा तय की गई प्रणाली के तहत होती है। इस प्रणाली में भारत, बांग्लादेश, मालदीव, म्यांमार, ओमान, पाकिस्तान, श्रीलंका और थाईलैंड जैसे आठ देश शामिल हैं। वर्ष 2020 में इन देशों ने 169 नामों की एक सूची बनाई थी। इन्हें वर्णमाला के क्रम से दिया जाता है और जब कोई तूफान 65 किमी प्रति घंटा या उससे अधिक की गति पकड़ लेता है, तभी उसे यह नाम मिलता है। 'शक्ति' इस सूची का पहला नाम है। भारतीय मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के कई जिलों के लिए चक्रवात ‘शक्ति’ को लेकर अलर्ट जारी किया है।
यह चेतावनी 7 अक्तूबर तक लागू रहेगी। मुंबई, ठाणे, पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग में तेज हवाएं चलने और भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। समुद्र में लहरें बहुत ऊंची उठने की आशंका है, इसलिए मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है।भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मुंबई समेत कई जिलों में अलर्ट जारी किया है। अरब सागर में बन रहा चक्रवात 'शक्ति' तीव्र होता जा रहा है।IMD के अनुसार, चक्रवात 'शक्ति' गुजरात के द्वारका से 250 किलोमीटर की दूरी पर टकरा सकता है। हालांकि, इससे पहले चक्रवात मुबंई, रायगढ़, ठाणे, सिंधुदुर्ग, रत्नागिरी और पालघर में भयंकर तबाही मचा सकता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।