{"_id":"68ccdcf53894190b8c073bb3","slug":"delhi-police-s-big-success-guddu-wanted-in-rape-case-arrested-2025-09-19","type":"video","status":"publish","title_hn":"दिल्ली पुलिस की बड़ी सफलता, दुष्कर्म मामले का वांछित अपराधी गुड्डू गिरफ्तार","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
दिल्ली पुलिस की बड़ी सफलता, दुष्कर्म मामले का वांछित अपराधी गुड्डू गिरफ्तार
अमर उजाला डिजिटल डॉट कॉम Published by: आदर्श Updated Fri, 19 Sep 2025 10:02 AM IST
Link Copied
दिल्ली पुलिस की नॉर्थ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट स्पेशल स्टाफ टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। लंबे समय से फरार चल रहा और शालीमार बाग रेप केस में वांछित कुख्यात अपराधी गुड्डू को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी राजधानी की सुरक्षा एजेंसियों के लिए बेहद अहम मानी जा रही है क्योंकि गुड्डू न सिर्फ शालीमार बाग मामले का आरोपी था बल्कि उस पर कई अन्य संगीन आपराधिक केस भी दर्ज थे।
जानकारी के अनुसार 18 सितंबर की देर रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुख्यात अपराधी गुड्डू मुनक नहर के किनारे एयू ब्लॉक, कूड़ा खट्टा इलाके में दिखाई देगा। इसके बाद नॉर्थ वेस्ट स्पेशल स्टाफ टीम ने इलाके में जाल बिछाया। करीब रात 1:00 बजे पुलिस ने एक संदिग्ध शख्स को आते देखा। मुखबिर ने उसे गुड्डू के रूप में पहचाना।
पुलिस टीम ने आरोपी को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा। लेकिन इसके बजाय गुड्डू ने अचानक पिस्तौल निकाल ली और भागने की कोशिश करते हुए पुलिस पर फायरिंग कर दी। एक गोली सीधे एक पुलिसकर्मी की ओर चलाई गई, जो सौभाग्य से उसकी बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी। इस हमले ने पल भर के लिए पुलिसकर्मियों को चौंका दिया, लेकिन उन्होंने तुरंत जवाबी कार्रवाई शुरू की।
पहले पुलिस ने हवा में चेतावनी स्वरूप गोलियां चलाईं और आरोपी को रुकने को कहा, लेकिन गुड्डू लगातार भागने की कोशिश करता रहा। आखिरकार जवाबी कार्रवाई में चली गोली उसके दाहिने पैर में जा लगी, जिसके बाद वह जमीन पर गिर पड़ा। मौके से उसकी पिस्तौल भी बरामद कर ली गई।
घायल हालत में पुलिस ने तुरंत उसे उठाकर बीजेआरएम अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार आरोपी की हालत स्थिर है और पूछताछ की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी।
गुड्डू का नाम दिल्ली पुलिस की लिस्ट में लंबे समय से दर्ज था। उस पर शालीमार बाग रेप केस सहित कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार गुड्डू का आपराधिक इतिहास बेहद लंबा है और वह लगातार फरार रहकर कानून से बचने की कोशिश कर रहा था।
उसकी गिरफ्तारी न सिर्फ रेप पीड़िता के परिवार के लिए राहत की खबर है बल्कि दिल्ली पुलिस के लिए भी एक बड़ी उपलब्धि है। इस केस की वजह से पुलिस पर लगातार दबाव बना हुआ था कि आरोपी को जल्द पकड़ा जाए।
इस मुठभेड़ में सबसे बड़ा सवाल आरोपी की नीयत और उसके खतरे को लेकर उठता है। उसने पुलिस को देखते ही आत्मसमर्पण नहीं किया बल्कि जान से मारने की नीयत से गोली चलाई। अगर पुलिसकर्मी ने बुलेटप्रूफ जैकेट नहीं पहनी होती तो यह हमला उसकी जान ले सकता था।
दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने कहा है कि नॉर्थ वेस्ट स्पेशल स्टाफ की यह कार्रवाई शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिहाज से बेहद अहम है। उन्होंने बताया कि गुड्डू जैसे अपराधी के गिरफ्त में आने से इलाके में अपराध पर अंकुश लगेगा। साथ ही, रेप जैसी जघन्य वारदात में शामिल आरोपी को सजा दिलाने की प्रक्रिया भी अब तेजी से आगे बढ़ सकेगी।
इस घटना के बाद शालीमार बाग और आसपास के इलाके में लोगों के बीच चर्चा है कि आखिरकार वह आरोपी पकड़ में आ गया है, जिसकी गिरफ्तारी का इंतजार लंबे समय से था। लोग राहत की सांस ले रहे हैं और पुलिस की सतर्कता की तारीफ कर रहे हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।