Hindi News
›
Video
›
India News
›
India vs Pakistan: Masood Azhar raised a women's jihadi brigade in Pakistan, taking action against India.
{"_id":"6902f662097dee17e503b198","slug":"india-vs-pakistan-masood-azhar-raised-a-women-s-jihadi-brigade-in-pakistan-taking-action-against-india-2025-10-30","type":"video","status":"publish","title_hn":"India vs pakistan: मसूद अजहर ने पाकिस्तान में खड़ी की महिला जिहादी ब्रिगेड, भारत के खिलाफ कदम।","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
India vs pakistan: मसूद अजहर ने पाकिस्तान में खड़ी की महिला जिहादी ब्रिगेड, भारत के खिलाफ कदम।
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Thu, 30 Oct 2025 10:53 AM IST
Link Copied
जैश-ए-मोहम्मद आतंकी मसूद अजहर की नापाक साजिश का खुलासा हुआ है। मसूद अजहर महिला आतंकवादियों की एक अलग से ब्रिगेड बनाई है। जिसका नाम जमात-उल-मोमिनात रखा है। हाल ही में निर्मित महिला आतंकी ब्रिगेड से वैश्विक जिहाद की अपील की है। बहावलपुर के मरकज उस्मान-ओ-अली में हाल ही में दिए एक भाषण में अजहर ने नई महिला शाखा के प्रशिक्षण व तैनाती की जानकारी साझा की है। अपने संबोधन में अजहर ने कहा कि जैश के पुरुष मुजाहिद महिला शाखा के साथ खड़े होंगे और यह शाखा दुनिया भर में इस्लाम फैलाने का काम करेगी। अजहर ने महिला आतंकियों के लिए दौरा-ए-तस्किया नाम का नया कोर्स शुरू करने का एलान किया है। उसने कहा कि पहला चरण पूरी करने वाली महिलाएं दूसरे चरण दौरा-अयात-उल-निसा में जाएंगी जहां उन्हें यह सिखाया जाएगा कि इस्लामी ग्रंथ किस तरह महिलाओं को जिहाद करने का आदेश देते हैं।भाषण में अजहर को कहते हुए सुना जा सकता है कि जो भी महिलाएं जमात-उल-मोमिनात में शामिल होगीं, वे मौत के बाद अपनी कब्र से सीधे जन्नत जाएंगी। पिछले दो दशक से जैश-ए-मोहम्मद पुरुषों का ब्रेनवॉश करने के लिए दौरा-ए-तरबियात नाम का कोर्स चलाता है। अब यही प्रक्रिया महिलाओं के लिए चलाई जाएगी। अजहर ने घोषणा की है कि पाकिस्तान के हर जिले में जैश की महिला ब्रिगेड जमात-उल-मोमिनात की शाखाएं स्थापित की जाएंगी। इनका नेतृत्व एक जिला मुंतजिमा करेगा जो महिलाओं की भर्ती की देखरेख करेगा। ब्रिगेड में शामिल महिलाओं को अपने पति या परिवार के सदस्यों के अलावा किसी भी अपरिचित पुरुष से फोन या मैसेंजर के जरिये संपर्क करने की इजाजत नहीं होगी।
खुफिया सूत्रों के मुताबिक 8 नवंबर से शुरू होने वाले इस कोर्स में रोज 40 मिनट की ऑनलाइन कक्षाएं होंगी। इन कक्षाओं का संचालन मसूद अजहर की दो बहनें- सादिया अजहर और समैरा अजहर करेंगी। इन कक्षाओं के जरिये जैश की कोशिश महिलाओं को इस्लाम और जिहाद के प्रति उनकी भूमिका समझाना है। इस कोर्स में हर महिला से 500 पाकिस्तानी रुपये लिए जा रहे हैं। इस रकम का इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों में किया जाएगा। प्रतिभागियों से ऑनलाइन फॉर्म भी भरवाया जा रहा है। जैश ने अपनी ब्रिगेड जमात उल-मुमिनात की कमान मसूद अजहर की बहन सादिया अजहर को सौंपी है। सादिया का शौहर यूसुफ अजहर ऑपरेशन सिंदूर के दौरान बहावलपुर में भारतीय वायुसेना के हमले में मारा गया था। मसूद अजहर ने इस काम में अपनी एक और बहन साफिया और पुलवामा आतंकी हमले के मास्टरमाइंड उमर फारूक की बीवी अफरीरा फारूक को भी शामिल किया है। रूढ़िवादी सोच के चलते पाकिस्तानी समाज में महिलाओं का अपने बूते बाहर आना-जाना असामान्य माना जाता है। इसी मानसिकता का फायदा उठाकर जैश-ए-मोहम्मद अब ऑनलाइन माध्यमों के जरिये महिलाओं की भर्ती कर रहा है, जिससे एक महिला आतंकी ब्रिगेड खड़ी की जा सके। सुरक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि यह ब्रिगेड भविष्य में आईएसआईएस या हमास की तर्ज पर आत्मघाती हमलों में इस्तेमाल की जा सकती है।
ऑडियो में मसूद अजहर ने कहा, "जैश के दुश्मनों ने हिंदू महिलाओं को सेना में भर्ती किया है और महिला पत्रकारों को हमारे खिलाफ खड़ा किया है।" उसने आगे कहा, "हम अपनी महिलाओं को उनके खिलाफ लड़ने और मुकाबला करने के लिए संगठित करने" की कसम खाते हैं। उसने यह भी कहा कि पाकिस्तान के हर जिले में जमात-उल-मोमिनात की शाखाएं स्थापित की जाएंगी, जिनमें से प्रत्येक का नेतृत्व एक जिला मुंतजिमा करेगा जिसे भर्ती का काम सौंपा जाएगा।खुफिया रिपोर्टों के अनुसार, इस कार्यक्रम में आतंकी कमांडरों की पत्नियों, आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं और मारे गए आतंकवादियों के रिश्तेदारों को भर्ती अभियान का नेतृत्व करने के लिए शामिल किया जाएगा। इस अभियान को भारत के प्रति प्रतिक्रिया के रूप में पेश किया जा रहा है, लेकिन इसका असली उद्देश्य जैश की पहुंच का विस्तार करना और अपनी संख्या बढ़ाने के लिए सामाजिक कमजोरियों का फायदा उठाना है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।