Hindi News
›
Video
›
India News
›
Brazil Police Action on Drug Traffickers: 60 drug mafias killed in Rio de Janeiro.
{"_id":"6901e467e8daa8902b073a76","slug":"brazil-police-action-on-drug-traffickers-60-drug-mafias-killed-in-rio-de-janeiro-2025-10-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"Brazil Police Action on Drug Traffickers: रियो डी जनेरियो में 60 ड्रग माफियाओं को मार गिराया।","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Brazil Police Action on Drug Traffickers: रियो डी जनेरियो में 60 ड्रग माफियाओं को मार गिराया।
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Wed, 29 Oct 2025 03:24 PM IST
Link Copied
ब्राजील में ड्रग तस्करों और माफियाओं पर पुलिस की कार्रवाई में एक दिन में 64 लोगों की मौत हुई है। इसे लेकर संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय (UNOHCHR) ने चिंता जाहिर की है। गौरतलब है कि ब्राजील में रियो डी जनेरियो के दो गरीब इलाकों में पुलिस की कार्रवाई हुई। इसमें 64 लोगों की मौत हुई, जबकि 81 को गिरफ्तार किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लगभग 2,500 हथियारबंद पुलिसकर्मी इन इलाकों में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के खिलाफ अभियान में शामिल थे। मारे गए लोगों में चार पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं। रियो के गवर्नर क्लॉडियो कास्त्रो ने कॉम्प्लेक्सो दा पेन्हा और कॉम्प्लेक्सो दो अलेमाओ के करीब चलाए गए इस मिशन को राज्य के इतिहास में सबसे बड़ा अभियान बताया।
यूएन ने कहा कि गरीब समुदायों के खिलाफ यह कार्रवाई पुलिस अभियानों के घातक नतीजों की चिंता पैदा करने वाली प्रवृत्ति को और बढ़ाती है और कानून प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा बल प्रयोग पर गंभीर सवाल खड़े करती है। संयुक्त राष्ट्र ने ब्राजील सरकार से अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कानूनों के पालन की अपील की है और इस घटना की तेज और निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने को कहा है। गौरतलब है कि ब्राजील का रियो डी जनेरियो एक लोकप्रिय पर्यटन केंद्र के तौर पर जाना जाता है। हालांकि, नशीले पदार्थों की तस्करी की वजह से पुलिस की छापेमारी भी यहां आम है। इस क्षेत्र में कई गरीब बस्तियों में बड़ी आबादी बसी है। ऐसे में तस्करी की वजह से यह अपराध का भी एक नेटवर्क खड़ा हुआ है। गौरतलब है कि ब्राजील का रियो डी जनेरियो एक लोकप्रिय पर्यटन केंद्र के तौर पर जाना जाता है। हालांकि, नशीले पदार्थों की तस्करी की वजह से पुलिस की छापेमारी भी यहां आम है। इस क्षेत्र में कई गरीब बस्तियों में बड़ी आबादी बसी है। ऐसे में तस्करी की वजह से यह अपराध का भी एक नेटवर्क खड़ा हुआ है। ब्राजील की सरकार ने कहा इस छापेमारी में कोमांडो वेरमेल्हो (रेड कमांड) को निशाना बनाया गया, जो कि मादक पदार्थ की तस्करी करने वाला एक ताकतवर गिरोह है। अधिकारियों का कहना है कि यह गिरोह रियो में अपना प्रभाव बढ़ाने की कोशिश में जुटा था।
रियो में दिखे 'युद्ध जैसे' हालात
अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास उत्तरी रियो में गोलियों की आवाज गूंज रही थी, जबकि झड़पों के दौरान लगाई गई आग से घना धुआं उठ रहा था। दुकानें बंद होने और प्रमुख सड़कों पर यातायात ठप होने के कारण निवासी अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागे। मौके पर मौजूद एक के पत्रकारों ने युद्ध जैसे हालात का वर्णन किया, विला क्रुजेरो में पुलिस लगभग 20 युवा बंदियों की सुरक्षा कर रही थी, जो नंगे पांव और बिना कमीज़ के फुटपाथ पर सिर झुकाए बैठे थे।'एएनआई' की रिपोर्ट के मुताबिक ड्रग्स के खिलाफ छेडे़ ऑपरेशन के दौरान 64 लोगों की जान गई है. इनमें अधिकतर 'ड्रग लॉर्ड' हैं. 'ड्रग लॉर्ड' ऐसे व्यक्ति होते हैं जो कि अवैध रूप से नशीले पदार्थों का व्यापार या फिर तस्करी करते हैं. ये एक बड़े ड्रग नेटवर्क के मालिक होते हैं. पुलिस की गोलियों से 60 ड्रग तस्कर मारे गए हैं. इस ऑपरेशन में कुछ पुलिसकर्मी भी शहीद हुए हैं.
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।