Hindi News
›
Video
›
India News
›
International Yoga Day 2025: PM Modi reached Visakhapatnam on Yoga Day, did yoga with 3 lakh people.
{"_id":"685617614da07002310d7de5","slug":"international-yoga-day-2025-pm-modi-reached-visakhapatnam-on-yoga-day-did-yoga-with-3-lakh-people-2025-06-21","type":"video","status":"publish","title_hn":"International Yoga Day 2025: योग दिवस पर PM मोदी पहुंचे विशाखापत्तनम, 3 लाख लोगों संग किया योग।","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
International Yoga Day 2025: योग दिवस पर PM मोदी पहुंचे विशाखापत्तनम, 3 लाख लोगों संग किया योग।
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Sat, 21 Jun 2025 07:52 AM IST
पीएम नरेंद्र मोदी ने योग दिवस पर कहा कि दुर्भाग्यवश आज पूरी दुनिया कई क्षेत्रों में तनाव, अशांति और अस्थिरता से गुजर रही है। ऐसे समय में योग हमें शांति का मार्ग दिखाता है। योग वह विराम बटन है, जिसकी मानवता को सांस लेने, संतुलन बनाने और फिर से पूर्ण बनने के लिए जरूरत हैप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले दस वर्षों में योग की यात्रा देखकर कई बातें याद आती हैं। जब भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित करने का प्रस्ताव रखा, तो बहुत कम समय में 175 देशों ने हमारा साथ दिया।
आज की दुनिया में यह एक बड़ी एकता और समर्थन की मिसाल है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के इस मौके पर पूरी दुनिया के लोगों को शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने कहा कि आज पूरा विश्व योग कर रहा है। योग का मतलब है जोड़ना, और यह देखकर खुशी होती है कि योग ने पूरे विश्व को एक साथ जोड़ा है।विशाखापत्तनम में योग अंतरराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि योग का सिधा-साधा अर्थ है जुड़ना। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री न. चंद्रबाबू नायडू और डिप्टी सीएम पवण कल्याण ने विशाखापत्तनम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत और अभिनंदन किया। प्रधानमंत्री मोदी यहीं से पूरे देश में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के राष्ट्रीय कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आंध्रप्रदेश में बंदरगाह शहर विशाखापत्तनम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज योग के महाकुंभ में शामिल होने के लिए कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए हैं। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री न. चंद्रबाबू नायडू और डिप्टी सीएम पवण कल्याण ने विशाखापत्तनम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत और अभिनंदन किया। प्रधानमंत्री मोदी यहीं से पूरे देश में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के राष्ट्रीय कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे। यहां योग अंतरराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के इस मौके पर पूरी दुनिया के लोगों को शुभकामनाएं देता हूं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।