Hindi News
›
Video
›
India News
›
Jammu Kashmir Floods: Impact of floods and rains in Jammu and Kashmir, some trains canceled
{"_id":"68beeff23e09939507021620","slug":"jammu-kashmir-floods-impact-of-floods-and-rains-in-jammu-and-kashmir-some-trains-canceled-2025-09-08","type":"video","status":"publish","title_hn":"Jammu Kashmir Floods: जम्मू-कश्मीर में बाढ़-बारिश का असर, कुछ ट्रेनें रद्द, कई का बदला रूट","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Jammu Kashmir Floods: जम्मू-कश्मीर में बाढ़-बारिश का असर, कुछ ट्रेनें रद्द, कई का बदला रूट
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: सत्यम दुबे Updated Mon, 08 Sep 2025 08:32 PM IST
Link Copied
जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही भारी बारिश और भूस्खलन के चलते यात्रियों की सुरक्षा और ट्रेन संचालन को सुचारू रखने के लिए उत्तर रेलवे ने कुछ आवश्यक बदलाव किए हैं। इन बदलावों के तहत कुछ ट्रेनों का संचालन सीमित किया गया है जबकि कुछ सेवाओं को अस्थायी रूप से रद्द करना पड़ा है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए स्थिति के अनुसार यह कदम उठाए जा रहे हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा की योजना बनाने से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन से अपनी ट्रेन की नवीनतम स्थिति अवश्य जांच लें।
रेलवे की ओर से उपलब्ध करवाई की गई जानकारी में बताया गया है कि ट्रेन संख्या 12446 (श्री माता वैष्णो देवी कटरा–नई दिल्ली) 9 सितंबर 2025 को जम्मू से शुरू होगी। यानी यह ट्रेन कटरा से न चलकर जम्मू से अपनी यात्रा प्रारंभ करेगी। कटरा में हालत ठीक न होने के कारण ये फैसला सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया गया है। इसके अलावा संचालन संबंधी कारणों से ट्रेन संख्या 12035 टनकपुर- दिल्ली 7 सितंबर को रद्द कर दिया गया। ट्रेन संख्या 12036 दिल्ली - टनकपुर को 8 सितंबर को रद्द कर दिया गया है। रामनगर–मणवाला खंड पर भूस्खलन के चलते ट्रेन संख्या 22477/22478 (कटरा–नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस) का संचालन 8 और 9 सितंबर को रद्द कर दिया गया है।
रेलवे ने ट्रेन संख्या 14682 (जालंधर सिटी–दिल्ली) 7 सितंबर को अंबाला में ही समाप्त होगी। वहीं, ट्रेन संख्या 14679 (दिल्ली–अमृतसर) उसी दिन अंबाला से अपनी यात्रा शुरू करेगी।अत्यधिक वर्षा और अन्य सुरक्षा कर्ण की वजह से ट्रेनों का संचालन आगे प्रभावित है। रेलवे प्रशासन ने कहा है कि स्थिति सामान्य होते ही सेवाएं पुन: बहाल कर दी जाएंगी।
आपको बता दें कि जम्मू संभाग में भारी बारिश और बाढ़ के कारण जम्मू रेलवे मंडल के पुलों को काफी नुकसान पहुंचा है। 26 अगस्त से नियमित रेल परिचालन बाधित है। रविवार को मंडल रेल प्रबंधक विवेक कुमार ने जम्मू से पठानकोट कैंट के बीच सभी पुलों का निरीक्षण किया। बाढ़ की घटनाओं के बाद जम्मू मंडल के 232 पुलों के बुनियादी ढांचे का विस्तृत निरीक्षण शुरू किया। सभी आवश्यक मरम्मत कार्य पूरे किए जा रहे हैं। पठानकोट कैंट और कंदरोड़ी ब्लॉक क्षेत्र के बीच चक्की दरिया पर बने रेलवे पुल संख्या 232 को काफी नुकसान पहुंचा है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।