Hindi News
›
Video
›
India News
›
Kolkata Law Student Case: TMC leader's controversial statement on Kolkata rape, creates uproar!
{"_id":"685fb2634285922ec30a7333","slug":"kolkata-law-student-case-tmc-leader-s-controversial-statement-on-kolkata-rape-creates-uproar-2025-06-28","type":"video","status":"publish","title_hn":"Kolkata Law Student Case: कोलकाता दुष्कर्म पर TMC नेता का विवादित बयान, मचा घमासान!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Kolkata Law Student Case: कोलकाता दुष्कर्म पर TMC नेता का विवादित बयान, मचा घमासान!
वीडियो डेस्क अमर उजाला Published by: आकाश शर्मा Updated Sat, 28 Jun 2025 02:44 PM IST
साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज में हुई इस वारदात ने पिछले साल अगस्त में आरजी कर मेडिकल कॉलेज में छात्रा से दुष्कर्म व हत्या की भयावहता याद दिला दी। जिससे हर कोई हैरान है। इस मामले में राजनीति पर भी हो रही है। आप को बता दें कि कोलकाता के साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में एक छात्रा से कथित सामूहिक दुष्कर्म के मामले को लेकर तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी के बयान पर बवाल मच गया है। सांसद ने कहा कि अगर दोस्त ही दोस्त का दुष्कर्म करे तो क्या किया जा सकता है? इस बयान की भाजपा ने कड़ी निंदा की है। भाजपा ने बयान को अपमानजनक बताते हुए इसे सरकार की जवाबदेही से ध्यान भटकाने की नीति बताया है।
कोलकाता दुष्कर्म मामले को लेकर तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा कि अगर कोई दोस्त अपने दोस्त के साथ दुष्कर्म करता है तो क्या किया जा सकता है। क्या स्कूलों में पुलिस होगी? यह छात्रों द्वारा एक अन्य छात्रा के साथ किया गया। पीड़िता की सुरक्षा कौन करेगा? सारा अपराध और छेड़छाड़ कौन करता है? कुछ पुरुष ऐसा करते हैं। महिलाओं को किसके खिलाफ लड़ना चाहिए? महिलाओं को इन विकृत पुरुषों के खिलाफ लड़ना चाहिए। उन्होंने मुख्य आरोपी के तृणमूल कांग्रेस से संबंध पर बात करने से इनकार कर दिया। सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा कि जिसने भी ऐसा किया है, उसे तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए। सुरक्षा और संरक्षा की स्थिति हर जगह एक जैसी है। जब तक पुरुषों की मानसिकता ऐसी ही रहेगी, ये घटनाएं होती रहेंगी।
कोलकाता कांड और टीएमसी सांसद के बयान की भाजपा ने निंदा की है। पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया। साथ ही आरोपी के पार्टी से संबंधों को लेकर टीएमसी से जवाब मांगा। भाजपा ने सांसद कल्याण बनर्जी के बयान का वीडियो साझा करते हुए कहा कि टीएमसी सांसद दुष्कर्मियों के समर्थन में सामने आए। एक कॉलेज छात्रा के साथ टीएमसीपी नेता और उसके गिरोह ने सामूहिक दुष्कर्म किया। लेकिन टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी महिलाओं की सुरक्षा चिंताओं को महज राजनीतिक एजेंडा कहते हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।