{"_id":"68c513bc7126a5209d03c730","slug":"pm-modi-inaugurated-the-bairabi-sairang-railway-line-2025-09-13","type":"video","status":"publish","title_hn":"बैराबी-सैरांग रेल लाइन का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
बैराबी-सैरांग रेल लाइन का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन
वीडियो डेस्क अमर उजाला डॉट कॉम Published by: आदर्श Updated Sat, 13 Sep 2025 12:18 PM IST
Link Copied
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मिजोरम के विकास को नई उड़ान देने वाली 9,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इनमें सबसे अहम है 8,070 करोड़ रुपये की लागत से बनी बैराबी-सैरांग नई रेल लाइन, जिसने पहली बार मिजोरम की राजधानी आइजोल को भारतीय रेल नेटवर्क से जोड़ दिया।
खराब मौसम के कारण प्रधानमंत्री मोदी आइजोल नहीं पहुंच पाए और उन्होंने लेंगपुई हवाई अड्डे से वर्चुअल माध्यम से जनता को संबोधित किया। उन्होंने कहा, “आज का दिन मिजोरम और पूरे देश के लिए ऐतिहासिक है। यह सिर्फ रेल कनेक्टिविटी नहीं, बल्कि बदलाव की जीवनरेखा है।”
बैराबी-सैरांग रेल लाइन को पूरा करने में दुर्गम रास्तों और भौगोलिक चुनौतियों का सामना करना पड़ा। इस लाइन में 45 सुरंगें और 55 बड़े पुल बने हैं। अब मिजोरम सीधे गुवाहाटी, कोलकाता और दिल्ली जैसे प्रमुख शहरों से जुड़ सकेगा।
पीएम मोदी ने कहा, “आज मिजोरम का सैरांग दिल्ली से राजधानी एक्सप्रेस के जरिए सीधे जुड़ जाएगा। इससे न सिर्फ व्यापार और शिक्षा के अवसर बढ़ेंगे बल्कि पर्यटन को भी नया आयाम मिलेगा।”
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी कहा कि यह लाइन पर्यटकों के लिए मिजोरम की खूबसूरती तक पहुंच आसान बनाएगी और रोजगार के नए अवसर खोलेगी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि इस परियोजना से मिजोरम के किसान और व्यापारी देश के ज्यादा बाजारों तक पहुंच पाएंगे। “यहां की अदरक, हल्दी, केला और बांस उत्पाद अब ज्यादा तेजी से देशभर के उपभोक्ताओं तक पहुंचेंगे। किसानों और छोटे उद्यमियों की आय में वृद्धि होगी,” उन्होंने कहा।
रेलवे और अन्य परियोजनाओं के जरिए मिजोरम में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच आसान होगी।
मोदी ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में केंद्र सरकार ने पूर्वोत्तर को विकास का इंजन बनाने के लिए व्यापक काम किया है। सड़क, बिजली, इंटरनेट, मोबाइल नेटवर्क, नल से जल और एलपीजी कनेक्शन तक, बुनियादी ढांचे का तेजी से विस्तार हुआ है।
उन्होंने घोषणा की कि मिजोरम में जल्द ही हेलीकॉप्टर सेवाएं शुरू की जाएंगी ताकि दूरदराज़ इलाकों तक पहुंच आसान हो सके।
प्रधानमंत्री ने कहा कि मिजोरम प्रतिभाशाली युवाओं से भरा हुआ है। सरकार यहां पहले ही 11 एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल शुरू कर चुकी है और छह और खोलने की योजना है। उन्होंने बताया कि पूर्वोत्तर अब स्टार्टअप्स का बड़ा केंद्र बन रहा है।
खेलों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मिजोरम की फुटबॉल परंपरा देश में जानी-पहचानी है और खेलो इंडिया योजना से यहां आधुनिक खेल बुनियादी ढांचे का निर्माण किया जा रहा है।
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने हाल ही में हुए जीएसटी सुधारों पर भी बात की। उन्होंने कहा कि अब कई रोजमर्रा की चीजें जैसे बिस्कुट, साबुन, टूथपेस्ट, तेल और सीमेंट सस्ते हो जाएंगे। “2014 से पहले 27% टैक्स लगता था, अब केवल 5% रह गया है। इससे आम परिवारों का जीवन आसान हुआ है,” उन्होंने कहा।
मोदी ने उम्मीद जताई कि इस बार त्योहारों का मौसम देशभर में और भी ज्यादा रौनक भरा होगा क्योंकि कीमतें कम होने से खपत बढ़ेगी।
मिजोरम को भारतीय रेल नेटवर्क से जोड़ने वाली बैराबी-सैरांग लाइन न केवल राज्य की तस्वीर बदलेगी, बल्कि पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए भी विकास की नई इबारत लिखेगी। किसानों से लेकर युवाओं और उद्यमियों तक, हर वर्ग को इससे लाभ मिलेगा।
प्रधानमंत्री मोदी के शब्दों में “यह परियोजना सिर्फ इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं है, बल्कि एक नए युग की शुरुआत है। मिजोरम के लोग और उनका भविष्य अब और मजबूत कदमों से आगे बढ़ेगा।”
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।