Hindi News
›
Video
›
India News
›
PM Modi Manipur Visit: PM Modi received a grand welcome on reaching Churachandpur in Manipur, watch video
{"_id":"68c5333a23bcafeb3b00b471","slug":"pm-modi-manipur-visit-pm-modi-received-a-grand-welcome-on-reaching-churachandpur-in-manipur-watch-video-2025-09-13","type":"video","status":"publish","title_hn":"PM Modi Manipur Visit: मणिपुर के चुराचांदपुर पहुंचने पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत, देखें वीडियो","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
PM Modi Manipur Visit: मणिपुर के चुराचांदपुर पहुंचने पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत, देखें वीडियो
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: सत्यम दुबे Updated Sat, 13 Sep 2025 02:32 PM IST
Link Copied
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मणिपुर के चुराचांदपुर पहुंच गए हैं। पीएम मोदी के चुराचांदपुर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मणिपुर के दौरे पर हैं। दो साल पहले यानी 2023 में जातीय हिंसा भड़कने के बाद यह मणिपुर की उनकी पहली यात्रा है। वे चुराचांदपुर पहुंचे हैं। वे मणिपुर के लोगों को 8,500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात के तौर पर कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारी बारिश के बीच मणिपुर की राजधानी इंफाल पहुंचने के बाद सड़क मार्ग से कुकी के गढ़ चुराचांदपुर पहुंचे। पहले उनका अपने आधिकारिक कार्यक्रम के बाद मिजोरम की राजधानी आइजोल से सीधे चुराचांदपुर के लिए उड़ान भरने का कार्यक्रम था, लेकिन खराब मौसम के कारण उनकी यात्रा योजना बाधित हो गई। इंफाल हवाई अड्डे पर राज्यपाल अजय कुमार भल्ला और मुख्य सचिव पुनीत कुमार गोयल ने पीएम मोदी का स्वागत किया। अधिकारियों ने बताया कि बाद में, वह चुराचांदपुर से मैतेई बहुल इंफाल लौटेंगे।
पीएम मोदी ने कहा कि मणिपुर की धरती आशा और आकांक्षाओं की धरती है। दुर्भाग्य से हिंसा ने इस खूबसूरत क्षेत्र पर अपनी छाया डाल दी है। कुछ समय पहले मैं राहत शिविरों में रह रहे प्रभावित लोगों से मिला। उनसे मिलने के बाद मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि मणिपुर में आशा और विश्वास का एक नया सवेरा उग रहा है। कहीं भी विकास की जड़ें जमाने के लिए शांति आवश्यक है। पिछले 11 वर्षों में पूर्वोत्तर में कई संघर्षों और विवादों का समाधान हुआ है।
पीएम मोदी ने कहा कि लोगों ने शांति का मार्ग चुना है और विकास को प्राथमिकता दी है। हमें संतोष है कि हाल ही में पहाड़ियों और घाटियों में विभिन्न समूहों के साथ समझौतों पर बातचीत हुई है। ये भारत सरकार के प्रयासों का हिस्सा हैं जिनमें संवाद, सम्मान और आपसी समझ को महत्व देते हुए शांति स्थापित करने का कार्य किया जा रहा है। मैं सभी संगठनों से शांति के मार्ग पर आगे बढ़ने और अपने सपनों को साकार करने की अपील करता हूं। मैं आपके साथ हूं, भारत सरकार मणिपुर के लोगों के साथ है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।