Hindi News
›
Video
›
India News
›
Prashant Kishor Slams Rahul Gandhi: Why did Prashant Kishor make this demand from Rahul Gandhi?
{"_id":"689ba7760265c6ec8808891b","slug":"prashant-kishor-slams-rahul-gandhi-why-did-prashant-kishor-make-this-demand-from-rahul-gandhi-2025-08-13","type":"video","status":"publish","title_hn":"Prashant Kishor Slams Rahul Gandhi: प्रशांत किशोर ने राहुल गांधी से क्यों कर दी ये डिमांड?","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Prashant Kishor Slams Rahul Gandhi: प्रशांत किशोर ने राहुल गांधी से क्यों कर दी ये डिमांड?
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Wed, 13 Aug 2025 02:13 AM IST
Link Copied
जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने सासाराम में कहा कि बिहार में 15 साल जंगल राज रहा, कांग्रेस नेता राहुल गांधी को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए. प्रशांत किशोर ने कहा कि आरजेडी के साथ सरकार में कांग्रेस भी शामिल थी. चुनाव रणनीतिकार से राजनेता बने पीके ने कहा, 'बिहार में 45 साल तक कांग्रेस का राज रहा, फिर भी बिहार देश का सबसे गरीब राज्य क्यों है? इसके लिए राहुल गांधी माफी मांगें. उसके बाद राहुल गांधी यात्रा करेंगे तो समझ में आ जाएगा.'
इससे पहले उन्होंने डुमरांव, बक्सर में अपनी बिहार बदलाव यात्रा के दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, बिहार के लोग अब मौजूदा राजनीतिक नेताओं से दूर हटकर बदलाव की ओर बढ़ना चाहते हैं. उन्होंने दावा किया कि आगामी चुनावों में वोटर उन नेताओं को चुनेंगे जो रोजगार और शिक्षा दिलाएंगे, ना कि नरेंद्र मोदी, नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव जैसे पारंपरिक नेताओं को चुनेंगे. प्रशांत किशोर ने बीजेपी, राज्य सरकार और चुनाव आयोग पर आरोप लगाया कि वे गरीब और प्रवासी मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने की कोशिश कर रहे हैं. उनका कहना था कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि ये लोग आगामी चुनावों में सत्ता पक्ष के खिलाफ वोट कर सकते हैं. उन्होंने भविष्यवाणी की कि इस साल नवंबर तक बिहार में भाजपा और नीतीश कुमार की सरकार सत्ता खो देगी. किशोर ने कहा कि उनका जन सुराज आंदोलन उन लोगों को जोड़ रहा है जो राज्य में वास्तविक बदलाव चाहते हैं.
प्रशांत किशोर ने बीजेपी, राज्य सरकार और चुनाव आयोग पर आरोप लगाया कि वे गरीब और प्रवासी मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने की कोशिश कर रहे हैं. उनका कहना था कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि ये लोग आगामी चुनावों में सत्ता पक्ष के खिलाफ वोट कर सकते हैं. उन्होंने भविष्यवाणी की कि इस साल नवंबर तक बिहार में भाजपा और नीतीश कुमार की सरकार सत्ता खो देगी. किशोर ने कहा कि उनका जन सुराज आंदोलन उन लोगों को जोड़ रहा है जो राज्य में वास्तविक बदलाव चाहते हैं.
सभा के दौरान लोकप्रिय भोजपुरी लोकगायक भरत शर्मा ‘व्यास’ ने जन सुराज आंदोलन में शामिल होकर समर्थन दिया. किशोर ने उनका स्वागत करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में और भी लोग बिहार को सुधारने की इच्छा लेकर इस आंदोलन से जुड़ेंगे.
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।