Hindi News
›
Video
›
India News
›
Rahul Gandhi's car hits a policeman! The soldier has a narrow escape
{"_id":"68a450eb29206995ec00c65c","slug":"rahul-gandhi-s-car-hits-a-policeman-the-soldier-has-a-narrow-escape-2025-08-19","type":"video","status":"publish","title_hn":"राहुल गांधी की कार ने पुलिसकर्मी को मारी टक्कर! बाल-बाल बचा जवान","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
राहुल गांधी की कार ने पुलिसकर्मी को मारी टक्कर! बाल-बाल बचा जवान
वीडियो डेस्क अमर उजाला डॉट कॉम Published by: आदर्श Updated Tue, 19 Aug 2025 03:54 PM IST
‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान सोमवार को राहुल गांधी की सभा स्थल पर अचानक अफरातफरी मच गई। जैसे ही राहुल गांधी का काफिला नवादा में प्रवेश कर रहा था, उनकी गाड़ी के नीचे सुरक्षा में तैनात एक पुलिसकर्मी आ गया। यह घटना पलभर के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकती थी, लेकिन सतर्क सुरक्षाकर्मियों ने फौरन उसे बाहर खींच लिया और एक बड़ा हादसा टल गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही काफिला भीड़ से गुजर रहा था, एक पुलिसकर्मी अचानक राहुल गांधी की गाड़ी के सामने आ गया और फिसलकर नीचे चला गया। गाड़ी धीमी गति में थी, लिहाजा चालक ने तुरंत ब्रेक लगाया। वहीं आसपास मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जवान को बाहर निकाला। इसके बाद राहुल गांधी ने खुद गाड़ी से झुककर पुलिसकर्मी का हालचाल पूछा और उसे आश्वस्त किया।
इस घटना से नवादा यात्रा स्थल पर कुछ देर के लिए हड़कंप मच गया। वहां मौजूद कार्यकर्ता और स्थानीय लोग घबरा गए। हालांकि पुलिसकर्मी को किसी गंभीर चोट की सूचना नहीं मिली है। सुरक्षाकर्मियों ने बाद में बताया कि पुलिसकर्मी हल्के से फिसल गए थे और गाड़ी की रफ्तार धीमी होने से बड़ा नुकसान नहीं हुआ।
राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में बड़ी संख्या में लोग उमड़ रहे हैं। ऐसे में सुरक्षाबलों के लिए भीड़ को नियंत्रित करना और नेताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना एक बड़ी चुनौती बनी हुई है। सोमवार को हुई यह घटना इसी चुनौती की झलक मानी जा रही है।
हादसे के बाद भी यात्रा रुकी नहीं। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव दोनों ने लोगों को संबोधित किया। तेजस्वी ने जनता से आह्वान किया कि आने वाले लोकसभा चुनाव में महागठबंधन की सरकार बनाई जाए और राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाया जाए। वहीं, राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि “चुनाव आयोग और बीजेपी के बीच पार्टनरशिप है और मिलकर वोट चोरी की जा रही है।”
हालांकि हादसा बड़ा हो सकता था, लेकिन समय रहते रोक लेने से स्थिति संभल गई। यह घटना यात्रा की भीड़ और सुरक्षा इंतजामों की वास्तविकता को उजागर करती है। अब सवाल यह है कि इतनी चाक-चौबंद व्यवस्था में आखिर सुरक्षाकर्मी गाड़ी के नीचे कैसे आ गया? प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों को इस पर गंभीरता से विचार करना होगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।