Hindi News
›
Video
›
India News
›
Putin Trump Meeting: Trump-Putin-Zelensky can hold a trilateral meeting to stop the Russia-Ukraine war
{"_id":"68a1c3d4c5c681353605ca57","slug":"putin-trump-meeting-trump-putin-zelensky-can-hold-a-trilateral-meeting-to-stop-the-russia-ukraine-war-2025-08-17","type":"video","status":"publish","title_hn":"Putin Trump Meeting: रूस-यूक्रेन युद्ध रोकने के लिए ट्रंप-पुतिन-जेलेंस्की संग त्रिपक्षीय बैठक कर सकते हैं","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Putin Trump Meeting: रूस-यूक्रेन युद्ध रोकने के लिए ट्रंप-पुतिन-जेलेंस्की संग त्रिपक्षीय बैठक कर सकते हैं
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Sun, 17 Aug 2025 06:01 PM IST
Link Copied
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अलास्का में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ अपनी बैठक के बाद यूरोपीय नेताओं से फोन पर बात की। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बातचीत में ट्रंप ने यूरोपीय नेताओं से कहा कि वे 22 अगस्त तक पुतिन और यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ एक त्रिपक्षीय शिखर सम्मेलन आयोजित करना चाहते हैं। पुतिन से मुलाकात के बाद ट्रंप ने यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की से भी बात की। इस बातचीत में दोनों नेताओं के बीच सोमवार को वॉशिंगटन में मुलाकात करने पर सहमति बनी।जेलेंस्की 18 अगस्त को वॉशिंगटन में ट्रंप से मुलाकात करेंगे. ट्रंप ने व्हाइट हाउस की मीटिंग में यूरोपीय देशों के नेताओं को भी इनवाइट किया है. ट्रंप पहले ही कह चुके हैं कि अगर ये मीटिंग सफल रहती है तो अगली मीटिंग पुतिन के साथ होगी. जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज का कहना है कि ट्राइलैटरल मीट सोमवार को होने वाली ट्रंप-जेलेंस्की मुलाकात के बाद होगी. हालांकि रूस की ओर से इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.रूसी समाचार एजेंसी तास ने अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट्स के हवाले से बताया कि पुतिन के साथ अपनी बैठक के बाद, ट्रंप ने यूरोपीय नेताओं के साथ बातचीत में एक शांति समझौते का प्रस्ताव रखा, जिसके तहत यूक्रेन, रूस को डोनबास क्षेत्र सौंप देगा। वहीं बदले में यूक्रेन और यूरोप दोनों को सुरक्षा गारंटी की पेशकश की जाएगी।
15 अगस्त को अमेरिका के अलास्का में डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन के बीच बैठक हुई। दोनों नेताओं की बैठक करीब तीन घंटे चली। बैठक के बाद मीडिया बातचीत में ट्रंप ने शिखर वार्ता को बहुत ही उपयोगी बताया था। अलास्का से वॉशिंगटन लौटने के बाद ट्रंप ने फोन पर यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की और यूरोपीय संघ के नेताओं के साथ लंबी बातचीत की थी। सोमवार को ट्रंप और जेलेंस्की की व्हाइट हाउस में मुलाकात होगी। अगर ट्रंप और जेलेंस्की की मुलाकात में सबकुछ सही रहा तो 22 अगस्त को ही ट्रंप, जेलेंस्की और पुतिन के बीच संयुक्त बैठक हो सकती है। समझौते के लिए 2 तरह की पेशकश
रूसी समाचार एजेंसी तास की रिपोर्ट के अनुसार, पुतिन के साथ बैठक के बाद ट्रंप ने यूरोपीय नेताओं के साथ फोन पर बातचीत में एक शांति समझौते पर बातचीत का प्रस्ताव रखा. इसके तहत यूक्रेन रूस को डोनबास प्रांत के बाकी हिस्से सौंप देगा. इसमें वे इलाके भी शामिल हैं, जहां रूसी सेना नहीं पहुंची है. बदले में दो तरह की पेशकश की जाएगी. पहली- यूक्रेन के बाकी हिस्सों में युद्ध विराम. दूसरी- यूक्रेन और यूरोप दोनों के लिए सुरक्षा गारंटी.पुतिन और ट्रंप 15 अगस्त को अलास्का के एलमेनडॉर्फ-रिचर्डसन मिलिट्री बेस पर मिले थे.
दोनों ने करीब 3 घंटे बात की. मीटिंग रूम में जाने से पहले दोनों ने लिमोजीन में आमने-सामने की बातचीत की. इसके बाद दोनों पक्षों के तीन-तीन लोगों ने ग्रुप डिस्कशन किया. रूसी प्रतिनिधिमंडल में क्रेमलिन के सहयोगी यूरी उशाकोव और विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव शामिल थे, जबकि अमेरिकी पक्ष का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री मार्को रुबियो और राष्ट्रपति के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने किया. मीटिंग के बाद पुतिन ने कहा कि बातचीत का फोकस यूक्रेन संघर्ष के समाधान पर था. वहीं ट्रंप ने पुतिन के साथ बातचीत को सकारात्मक बताया. बाद में ट्रंप ने जेलेंस्की, यूरोपीय संघ के नेताओं, नाटो महासचिव मार्क रूट और यूरोपीयन यूनियन की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन से भी बात की. अलास्का समिट और फोन कॉल के बाद ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन और रूस को एक अंतिम शांति समझौते पर सहमत होना चाहिए.
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।