Hindi News
›
Video
›
India News
›
Putin's car arrived in Alaska before him, you will be stunned to see the security arrangements
{"_id":"68a04b2da7f03920f50e9079","slug":"putin-s-car-arrived-in-alaska-before-him-you-will-be-stunned-to-see-the-security-arrangements-2025-08-16","type":"video","status":"publish","title_hn":"अलास्का में पुतिन से पहले पहुंची उनकी कार, सुरक्षा इंतजाम देख उड़ जाएंगे होश","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
अलास्का में पुतिन से पहले पहुंची उनकी कार, सुरक्षा इंतजाम देख उड़ जाएंगे होश
वीडियो डेस्क अमर उजाला डॉट कॉम Published by: आदर्श Updated Sat, 16 Aug 2025 02:41 PM IST
Link Copied
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आज अलास्का के एंकोरेज शहर में आमने-सामने बैठने वाले हैं। यह बैठक न केवल अमेरिका और रूस के रिश्तों के लिहाज़ से अहम है, बल्कि रूस–यूक्रेन युद्ध के भविष्य का रास्ता तय करने वाली भी मानी जा रही है। भारतीय समयानुसार यह मुलाक़ात शनिवार रात करीब 1 बजे शुरू होगी। खास बात यह है कि फरवरी 2022 में यूक्रेन पर आक्रमण के बाद यह पहली बार होगा जब पुतिन पश्चिमी भूमि पर कदम रखेंगे।
जानकारी के मुताबिक, ट्रंप सुबह 10:10 बजे (स्थानीय समयानुसार) एल्मेडॉर्फ-रिचर्डसन सैन्य बेस पर पहुंचेंगे, जबकि पुतिन लगभग 50 मिनट बाद वहां उतरेंगे। बैठक सुबह 11:30 बजे शुरू होगी और अनुमान है कि यह बातचीत 6–7 घंटे तक चलेगी। एल्मेडॉर्फ-रिचर्डसन बेस अमेरिका का सबसे बड़ा सैन्य बेस है, जिसका इस्तेमाल शीत युद्ध के समय सोवियत संघ की निगरानी के लिए किया जाता था। इस बार यही बेस इतिहास की सबसे चर्चित वार्ता का गवाह बनेगा।
एंकोरेज शहर इन दिनों किसी अभेद्य किले से कम नहीं दिख रहा। शहर के चप्पे-चप्पे पर अमेरिकी सीक्रेट सर्विस और रूसी सुरक्षा बल तैनात हैं। बैठक से पहले अलास्का के पूरे हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया गया है और 300 किमी के इलाके को “नो फ्लाई ज़ोन” घोषित कर दिया गया है। संघीय प्रशासन ने शुक्रवार सुबह 9:30 बजे से शनिवार सुबह 6:45 बजे तक उड़ानों पर रोक लगाई है। इतना ही नहीं, साइबर सुरक्षा के मद्देनज़र सैन्य बेस से इंटरनेट कनेक्टिविटी तक काट दी गई है।
अलास्का से 88 किमी दूर आनादिर इलाके में रूसी फाइटर जेट की तैनाती की गई है। अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियां इसे अभूतपूर्व मान रही हैं क्योंकि इस स्तर की सतर्कता अब तक किसी भी शिखर सम्मेलन में नहीं देखी गई थी। इसने साफ कर दिया है कि दोनों देशों के बीच अविश्वास का स्तर कितना गहरा है और हर एक सुरक्षा पहलू को लेकर कितनी बारीकी से ध्यान दिया जा रहा है।
पुतिन के अलास्का आने से पहले ही उनकी बख्तरबंद लिमोज़िन कार एक रूसी कार्गो विमान से पहुंचा दी गई। उनके साथ आने वाली एफएसओ (फेडरल प्रोटेक्टिव सर्विस) यूनिट उनकी सुरक्षा की कमान संभालेगी। दिलचस्प बात यह है कि पुतिन की टीम अपने साथ पानी की बोतल और कप तक लेकर आई है, जिन्हें सील करके इस्तेमाल किया जाएगा। दोनों नेताओं को समान सुरक्षा प्रोटोकॉल दिए गए हैं, लेकिन हर पक्ष अपने-अपने वाहन, ट्रांसलेटर और होल्ड रूम साथ लाया है।
बैठक में अमेरिकी पक्ष से विदेश मंत्री मार्को रुबियो, वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट, सीआईए प्रमुख हॉवर्ड लुटनिक, रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ और ट्रंप के दोस्त एवं शांति वार्ता दूत स्टीव विटकॉफ मौजूद रहेंगे। रूसी पक्ष से विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव, वित्त मंत्री एंटोन सिलुआनोव और आर्थिक सलाहकार किरिल दिमित्रिएव शामिल होंगे। यह प्रतिनिधिमंडल संयोजन बताता है कि बातचीत केवल युद्धविराम तक सीमित नहीं होगी, बल्कि आर्थिक और रणनीतिक मुद्दों पर भी चर्चा होगी।
इतिहास की इस मुलाक़ात का असर एंकोरेज शहर की रोज़मर्रा की ज़िंदगी पर भी साफ दिख रहा है। यहां सीमित होटल और वाहन होने के कारण आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। टूरिस्ट सीजन होने की वजह से पहले ही होटल फुल थे, अब सुरक्षा बलों और विदेशी प्रतिनिधिमंडलों के आने से स्थिति और बिगड़ गई है। कई जगह पार्किंग की दिक्कतें और सार्वजनिक आवागमन में रुकावटें सामने आ रही हैं।
इस मुलाक़ात से रूस और अमेरिका दोनों को बड़ी उम्मीदें हैं। रूस ने साफ कहा है कि उसे विश्वास है कि यह वार्ता अच्छे नतीजे लाएगी। वहीं अमेरिकी प्रशासन चाहता है कि बातचीत से युद्धविराम और स्थायी समाधान की दिशा में कोई ठोस रास्ता निकले। लेकिन विशेषज्ञ मानते हैं कि असली चुनौती पुतिन और ट्रंप की आपसी सहमति के साथ-साथ यूरोपीय देशों और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की की प्रतिक्रिया होगी।
अलास्का का एंकोरेज शहर इस समय दुनिया की कूटनीतिक राजधानी बन गया है। यहां होने वाली 6–7 घंटे लंबी ट्रंप–पुतिन बैठक केवल दो नेताओं की मुलाक़ात नहीं, बल्कि युद्ध और शांति की दिशा तय करने वाली घड़ी है। परिणाम चाहे जो भी हो, यह दिन इतिहास में दर्ज होगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।