Hindi News
›
Video
›
India News
›
Weather Forecast: How will the weather be at your place today? | Weather Update | Amar Ujala
{"_id":"68a116a00bad97f2510237fa","slug":"weather-forecast-how-will-the-weather-be-at-your-place-today-weather-update-amar-ujala-2025-08-17","type":"video","status":"publish","title_hn":"Weather Forecast: कैसा रहेगा आप के यहां आज मौसम का हाल? | Weather Update | Amar Ujala","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Weather Forecast: कैसा रहेगा आप के यहां आज मौसम का हाल? | Weather Update | Amar Ujala
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Sun, 17 Aug 2025 05:09 AM IST
Link Copied
अगले 7 दिन आफत बनकर बरसेगा मानसून! दिल्ली समेत इन राज्यों में रेड अलर्ट, जानिए कहां होगी सबसे ज्यादा बारिश – देश में मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के ताजा अपडेट के मुताबिक, 16 अगस्त 2025 को भारत के विभिन्न हिस्सों में मानसून ने जोरदार प्रभाव दिखाया है। मौसम विभाग ने दक्षिण छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना, कर्नाटक और दिल्ली-NCR समेत कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से बनी नई मौसम प्रणालियों के कारण अगले 7 दिनों यानी 16 से 22 अगस्त 2025 तक देश के अधिकांश हिस्सों में झमाझम बारिश होने की संभावना है।
दक्षिण छत्तीसगढ़ और आसपास के क्षेत्रों में निम्न दबाव का क्षेत्र सक्रिय है, जो धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ते हुए 18 अगस्त को गुजरात पहुंचेगा और तब तक कमजोर होकर चक्रवाती परिसंचरण में बदल जाएगा।
18 अगस्त को बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम हिस्से में एक और नया निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है, जिससे पूर्वी और मध्य भारत में बारिश की गतिविधियाँ और तेज़ होंगी। मानसून की द्रोणिका सामान्य स्थिति से दक्षिण की ओर झुकी हुई है, जिससे दक्षिण भारत और मध्य भारत में अच्छी वर्षा की स्थिति बनी हुई है।
कोंकण और गोवा में 16 से 19 अगस्त तक भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी है। मुंबई के उपनगरीय क्षेत्रों में भी इस दौरान 24 सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज की गई है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है। मध्य महाराष्ट्र के घाटी क्षेत्रों में भी 16 से 19 अगस्त तक बारिश की गतिविधियाँ जारी रहेंगी, जिससे इन इलाकों में नमी और ठंडक बनी रहेगी। गुजरात और सौराष्ट्र में 16, 18 से 20 अगस्त के बीच बारिश का जोर रहेगा। खासतौर पर 19 और 20 अगस्त को सौराष्ट्र क्षेत्र में अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है, जो बाढ़ जैसे हालात पैदा कर सकती है। मराठवाड़ा क्षेत्र में भी 16 से 19 अगस्त तक भारी बारिश का अनुमान है, जिससे स्थानीय स्तर पर जलभराव और खतरे की स्थिति बनी रह सकती है। 20 अगस्त तक इन क्षेत्रों में 40-50 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।
तेलंगाना में 16 और 17 अगस्त को भारी बारिश के साथ-साथ 18 और 19 अगस्त को अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। कई जिलों में पहले ही 22 सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज की जा चुकी है, जिससे बाढ़ का खतरा बना हुआ है। तटीय कर्नाटक में भी 18 और 19 अगस्त को अत्यधिक भारी बारिश का अलर्ट जारी है। इसके अलावा, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल और रायलसीमा क्षेत्रों में अगले 5 से 7 दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश के साथ-साथ कई जगहों पर भारी बारिश की भी संभावना बनी हुई है। 19 अगस्त तक दक्षिण भारत के कई हिस्सों में तेज हवाएं चलने का अनुमान है, जिसकी गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है।
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 16 से 22 अगस्त तक हल्की से मध्यम बारिश के साथ-साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। ओडिशा में 18 और 19 अगस्त को बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है, जिससे वहां के इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं। विदर्भ और पूर्वी मध्य प्रदेश में 16-17 और 21-22 अगस्त के दौरान अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। झारखंड में भी 19, 21 और 22 अगस्त को भारी बारिश की संभावना बनी हुई है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।