NDA ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है। लेकिन इस दौरान क्या आप सीपी राधाकृष्णन की संपत्ति के बारे में जानना नहीं चाहेंगे। तो चलिए आपको बताते हैं. 2019 लोकसभा चुनाव में दाखिल किए गए हलफनामे के अनुसार,उनकी कुल संपत्ति लगभग 67,11,40,166 करोड़ रुपये है. इसमें कुल अचल संपत्ति 7,31,07,436 है, जिनमें नकदी, बैंक जमा, बीमा, बॉन्ड, शेयर और आभूषण शामिल हैं, जबकि अचल संपत्ति में 44,43,25,040 रुपये की कृषि भूमि, 7,23,73,690 रुपये की गैर-कृषि भूमि, 6,63,34,000 रुपये की व्यावसायिक इमारत है. इसके अलावा, 1,50,00,000 रुपये का आवासीय मकान है. बात करें कर्ज की तो उनके ऊपर 2,36,86,000 रुपये की देनदारी है. चंद्रपुर पोन्नुसामी राधाकृष्णन को 31 जुलाई 2024 को महाराष्ट्र के राज्यपाल के पद पर नियुक्त किया गया था. इससे पहले, उन्होंने लगभग डेढ़ साल तक झारखंड के राज्यपाल के रूप में काम किया. इसके अलावा, वे तेलंगाना के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार और पुडुचेरी के उपराज्यपाल का अतिरिक्त कार्यभार भी संभाल चुके हैं.
20 अक्टूबर 1957 को तमिलनाडु के तिरुपुर में जन्मे सीपी राधाकृष्णन ने 1974 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के रूप में अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की और भारतीय जनसंघ के राज्य कार्यकारी समिति के सदस्य बने. 1996 में वह भाजपा तमिलनाडु के सचिव नियुक्त हुए. इसके बाद 1998 और 1999 में कोयंबटूर से लोकसभा सांसद चुने गए. इसके अलावा, 2004 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में संसदीय प्रतिनिधिमंडल के हिस्से के रूप में भाषण दिया और ताइवान की पहली संसदीय यात्रा में भी शामिल हुए थे.