रूस-यूक्रेन के बीच जारी जंग को समाप्त कराने की कवायद लगातार जारी है। रूस के राष्ट्रपति पुतिन के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति की मुलाकात अलास्का में हुई थी। इसके ठीक बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की अब अमेरिका पहुंचे हैं और व्हाइट हाउस में वो राष्ट्रपति ट्रंप से मिलेंगे। लेकिन इससे पहले ट्रंप ने जेलेंस्की को चेतावनी दी है। दरअसल ट्रंप ने एक ट्वीट में इस बात का जिक्र किया है कि यूक्रेन कभी भी नाटो में शामिल नहीं हो सकता है। दरअसल, इससे पहले भी यूक्रेन के राष्ट्रपति ने व्हाइट हाउस का दौरा किया था। उस वक्त जेलेंस्की और अमेरिकी राष्ट्रपति के बीच एक तीखी बहस देखने को मिली थी। इसके बाद एक बार फिर जेलेंस्की अमेरिका पहुंच रहे हैं। हालांकि, इस बार बातचीत के टेबल पर जेलेंस्की अकेले नहीं होंगे। उनके साथ अन्य देशों के नेता भी उपस्थित रहेंगे।
Next Article
Followed