Hindi News
›
Video
›
World
›
US Attacks Venezuela: What did Trump say about Venezuelan military action? | Amar Ujala
{"_id":"6959834fb94af166140ab8ce","slug":"us-attacks-venezuela-what-did-trump-say-about-venezuelan-military-action-amar-ujala-2026-01-04","type":"video","status":"publish","title_hn":"US Attacks Venezuela: वेनेजुएला सैन्य कार्रवाई पर ट्रंप ने क्या बताया? | Amar Ujala","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
US Attacks Venezuela: वेनेजुएला सैन्य कार्रवाई पर ट्रंप ने क्या बताया? | Amar Ujala
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली Published by: तन्मय बरनवाल Updated Sun, 04 Jan 2026 03:55 AM IST
अमेरिका ने कर दिया वेनेजुएला पर हमला किया है! राजधानी काराकास में एयरस्ट्राइक और राष्ट्रपति मादुरो गिरफ्तार! जी हाँ, शुक्रवार की रात वेनेजुएला के लिए कयामत की रात बन गई। अमेरिकी सेना ने वेनेजुएला के प्रेसिडेंट निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को उनके ही देश से बंधक बना लिया है। आरोप लगे हैं 'नार्को-टेररिज्म' के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए वेनेजुएला में हुई सैन्य कार्रवाई की जानकारी साझा की। मीडिया को संबोधित करते हुए ट्रंप ने बताया कि जब तक उचित और सुरक्षित सत्ता हस्तांतरण नहीं हो जाता, तब तक हम देश (वेनेजुएला) का संचालन करेंगे। उन्होंने कहा कि हवा, जमीन और समुद्र का इस्तेमाल करके एक शानदार हमला किया गया। उन्होंने कहा है की सेकंड वर्ल्ड वार के बाद से ऐसा हमला नहीं देखा गया।
मादुरो की गिरफ्तारी पर रिपोर्ट देते हुए पत्रकारों से ट्रंप ने कहा, 'यह अमेरिकी इतिहास में अमेरिकी सैन्य शक्ति और क्षमता का सबसे आश्चर्यजनक, प्रभावी और शक्तिशाली प्रदर्शनों में से एक था।' ट्रंप ने आगे कहा कि हम वेनेजुएला के महान लोगों के लिए शांति, स्वतंत्रता और न्याय चाहते हैं, और इसमें वेनेजुएला के वे लोग भी शामिल हैं, जो अब संयुक्त राज्य अमेरिका में रह रहे हैं और अपने देश लौटना चाहते हैं। यह उनकी मातृभूमि है। ट्रंप ने आगे कहा कि हम यह जोखिम नहीं उठा सकते कि कोई और वेनेजुएला पर कब्जा कर ले, जिसके मन में वेनेजुएला के लोगों का भला ना हो। हमने दशकों से ऐसा देखा है।
हम ऐसा नहीं होने देंगे। ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी सेना ने कराकस के मध्य में स्थित 'एक बेहद मजबूत सैन्य किले' पर हमला किया ताकि मादुरो को न्याय के कटघरे में लाया जा सके। उन्होंने इसकी तुलना ईरान हुए सैन्य अभियानों से की, जिनमें परमाणु लक्ष्य भी शामिल थे। उन्होंने कहा कि दुनिया का कोई भी देश वह हासिल नहीं कर सकता जो अमेरिका ने कल हासिल किया। ट्रंप ने दावा किया कि इस हमले में वेनेजुएला की सभी सैन्य क्षमताएं 'बेअसर' हो गईं। उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका की 'विशेष विशेषज्ञता' के कारण ऑपरेशन के दौरान कराकस की बत्तियां बुझा दी गईं। ट्रंप ने कहा कि मादुरो और उनकी पत्नी दोनों अब अमेरिकी न्याय का सामना करेंगे, और बताया कि उन पर अमेरिका और उसके नागरिकों के खिलाफ "घातक नार्को-आतंकवाद अभियान" चलाने के लिए न्यूयॉर्क के दक्षिणी जिले में मुकदमा चलाया गया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।