Hindi News
›
Video
›
India News
›
Weather News Update: 162 children's lives trapped in the flood, rescued after hours of effort!
{"_id":"68611d9713f78d69d3089cb5","slug":"weather-news-update-162-children-s-lives-trapped-in-the-flood-rescued-after-hours-of-effort-2025-06-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"Weather News Update: जल प्रलय में फंसी 162 बच्चों की जान, घंटों मशक्कत के बाद किए गए रेस्क्यू!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Weather News Update: जल प्रलय में फंसी 162 बच्चों की जान, घंटों मशक्कत के बाद किए गए रेस्क्यू!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Sun, 29 Jun 2025 05:15 PM IST
झारखंड के जमशेदपुर में मूसलाधार बारिश का कहर देखने को मिला. यहां शनिवार रात इतनी भयंकर बारिश हुई कि एक स्कूल और उसके हॉस्टल में लबालब पानी भर गया. अचानक आई बाढ़ से बच्चों में अफरा-तफरी मच गई. 162 बच्चे बाढ़ के पानी में फंस गए. हालात इतने भयावह हो गए कि बच्चों को आनन-फानन में विद्यालय की छत पर पहुंचाया गया, ताकि वे पानी से बच सकें. बच्चों के फंसने की खबर मिलते ही प्रशासन हरकत में आया और कोवली थाना प्रभारी के नेतृत्व में जमशेदपुर पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. पुलिस और ग्रामीणों की मदद से घंटों तक चले इस रेस्क्यू में नाव, रस्सी के सहारे सभी बच्चों को सकुशल बाहर निकाला गया. बच्चों को सुरक्षित निकालना पुलिस की पहली प्राथमिकता थी. भयभीत बच्चों को बचाव दल ने पूरी सावधानी और धैर्य के साथ बाहर निकाला. कुछ बच्चों की तबीयत बिगड़ने पर मौके पर मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों ने प्राथमिक उपचार भी दिया. रेस्क्यू अभियान की निगरानी खुद ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग कर रहे थे. उन्होंने मीडिया को बताया कि प्रशासन लगातार मौसम पर नजर बनाए हुए है और राहत कार्य जारी है. उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह से ग्रामीणों ने सहयोग किया, वह सराहनीय है.
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 24 घंटे से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है, जिससे गुड़रा नदी का जलस्तर बेहद खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है. लोगों ने प्रशासन से इलाके में बचाव और राहत कार्य तेज करने की मांग की है. गौरतलब है कि अगर समय रहते प्रशासन और स्थानीय लोग सक्रिय नहीं होते तो यह घटना एक बड़ी त्रासदी में बदल सकती थी. फिलहाल, सभी बच्चों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है और विद्यालय परिसर को खाली करा दिया गया है. प्रशासन ने इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दिया है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है.
हालांकि स्थानीय लोगों ने सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाया है। लोगों का कहना है कि सरकार अगर समय रहते हुए सजग हो गई होती तो बच्चों को इतनी ज्यादा समस्या नहीं होती । साथ ही अगर मौसम विभाग की ओर से इस बात की जानकारी पहले ही दी गई थी इन इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. तो फिर सरकार ने समय रहते हुए स्कूल को खाली क्यों नहीं कराया। हालांकि जब बच्चे फंस गए तो उसके बाद प्रशासन आनन- फानन में एक्टिव हुआ और बच्चों को रेस्क्यू किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य के उत्तरी और मध्यवर्ती जिलों में आज यानी रविवार को कहीं-कहीं भारी बारिश होने की आशंका है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।