Hindi News
›
Video
›
India News
›
Weather Update: IMD alert issued in Himachal and Uttarakhand! 34 people died in Bihar
{"_id":"687b147ab8384e892009860a","slug":"weather-update-imd-alert-issued-in-himachal-and-uttarakhand-34-people-died-in-bihar-2025-07-19","type":"video","status":"publish","title_hn":"Weather Update: हिमाचल और उत्तराखंड में IMD का अलर्ट जारी! बिहार में 34 लोगों की मौत","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Weather Update: हिमाचल और उत्तराखंड में IMD का अलर्ट जारी! बिहार में 34 लोगों की मौत
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Sat, 19 Jul 2025 09:13 AM IST
देश भर में झमाझम मानसूनी बारिश हो रही है। नदियां उफान पर है और कम से कम 17 जगहों पर बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गई है। पश्चिमी हिमालयी राज्यों में तो बारिश कहर बनकर टूट रही है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में सड़कों का बुरा हाल है, पेयजल योजनाएं ठप पड़ी हैं और ट्रांसफार्मर में खराबी से बिजली आपूर्ति भी बाधित है। फिलहाल ये दुश्वारियां कम भी नहीं होने वाली है क्योंकि मौसम विभाग ने उत्तराखंड से लेकर ओडिशा और बंगाल से लेकर केरल तक 30 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में अगले तीन-चार दिन भारी बारिश की संभावना जताई है।भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, 24 घंटों के दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में भारी वर्षा दर्ज की गई। कई जगहों पर 21 सेमी तक वर्षा रिकॉर्ड की गई।
इस दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, तटीय कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, ओडिशा में कुछ स्थानों पर 7-20 सेमी बारिश हुई। वहीं, पश्चिमी राजस्थान, मिजोरम, असम, अरुणाचल प्रदेश, बिहार, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा (7-11 सेमी) रिकॉर्ड की गई।भारी बारिश के कारण राजस्थान के के अजमेर में जहवारलाल नेहरू अस्पताल में पानी घुस गया। स्थानीय लोगों के मुताबिक, शहर में शुक्रवार सुबह पांच बजे से ही भारी बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है।
केंद्रीय जल आयोग ने शुक्रवार को बताया कि विभिन्न राज्यों में 17 स्थानों पर बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है। बिहार और उत्तर प्रदेश में गंगा और उसकी सहायक नदियों का जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है। बिहार में पटना में गांधीघाट और हथिदह और पूर्वी उत्तर प्रदेश के बलिया में गंगा का जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है। इसके अलावा, बिहार के खगड़िया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर में कोसी, बागमती, पुनपुन और बुढ़ी गंडक नदियों का जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है।
बिहार में पिछले दो दिनों के दौरान बिजली गिरने से 34 लोगों की मौत हो गई है। इनमें सबसे ज्यादा छह-छह मौतें नालंदा और वैशाली जिलों में हुई हैं। वहीं, शेखपुरा में पांच, पटना और औरंगाबाद में तीन-तीन, नवादा और बांका में दो-दो मौतें भी शामिल हैं। विभिन्न जिलों में हुई इन घटनाओं में छह लोग घायल भी हुए हैं। प्रदेश में अप्रैल के बाद से बिजली गिरने से अब तक 90 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।