मध्यप्रदेश में सरकार ने पीड़ित महिलाओं की सुरक्षा, संरक्षण और पुनर्वास देने के लिए वन स्टॉप सेंटर बनाए हैं, लेकिन आगर में एक युवती ने वन स्टॉप सेंटर की प्रभारी पर ही गंभीर शारीरिक और मानसिक शोषण के आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत मुख्यमंत्री सहित जिला और राज्य स्तर के अधिकारियों से कर डाली है।
पीड़ित युवती के अनुसार परिवार ने उसे कुछ समय पहले जबरन एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति को बेच दिया था, लेकिन यहां से युवती 15 दिन तक बंधक रहने के बाद नलखेड़ा पुलिस की शरण में पहुंची थी। लड़की का कोई नहीं था इसीलिए उसे 9 जून 2024 को आगर के वन स्टॉप सेंटर लाया गया था। जहां लाने पर युवती को लगा था कि अब उसकी जिंदगी में सबकुछ ठीक हो जाएगा, लेकिन वन स्टॉप सेंटर से युवती के जीवन का एक और डरावना अध्याय शुरू हुआ। आगर के वन स्टॉप सेंटर मे युवती वन स्टॉप सेंटर की प्रभारी की निगरानी में रहती थी। पहले तो यहां सबकुछ ठीक चलता रहा। वन स्टॉप सेंटर ने युवती को 12वीं में प्रवेश दिलवाया और छात्रावास में छोड़ दिया। लेकिन छुट्टियों में जब युवती वापस वन स्टॉप सेंटर गई तो प्रभारी ने उसे नौकरी का लालच दिया और अपने साथ उज्जैन ले गई जहां उसे कैद में रखा गया। छोटे कपड़े पहनने के लिए मजबूर किया गया। नशा कराकर घर में काम करवाए गए और अजनबियों के साथ शारीरिक संबंध बनाने को मजबूर किया गया। जब उसने विरोध किया तो उसे पीटा गया।
ये भी पढ़ें- पति ने रक्षाबंधन पर मायके जाने से रोका तो पत्नी ने लगाया मौत को गले, भाई ने बताई चौंकाने वाली बात
इन्हें की गई शिकायत
आगर मालवा जिले के वन स्टॉप सेंटर की प्रभारी पर युवती ने यह गंभीर और चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और राष्ट्रपति को भेजे गए आवेदन में कहा है कि उसे अगवा कर जबरन सेंटर में बंद किया गया। नशे की गोलियां दी गईं और अजनबियों से शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया गया। युवती के आरोपों से हड़कंप मच गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच हो रही है और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- हमारे चाचा विधायक हैं: टोल मांगने पर भड़का भाजपा MLA का भतीजा, लाठी लेकर किया हंगामा, बैरिकेड फेंककर वाहन रोके
सीएसपी बोले - जांच के बाद होगी कार्रवाई
सीएसपी मोतीलाल कुशवाह ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर जांच कोतवाली थाने में की जा रही है। महिला एवं बाल विकास विभाग से भी जानकारी ली जा रही है। मामले मे बयान दर्ज किए जा रहे हैं और जल्द आवश्यक कार्रवाई होगी।
Next Article
Followed