श्रावण मास के दौरान हर कोई भगवान शिव की भक्ति में रमा हुआ है। कहीं कांवड़ यात्रा निकाली जा रही है तो कही शिव मंदिरों मे भगवान का पूजन अर्चन और अभिषेक किया जा रहा है। बाबा बैजनाथ के धाम में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान के दर्शन करने पहुंच रहे हैं। ऐसे में आगर कलेक्टर और एसपी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे भगवान बैजनाथ की भक्ति में लीन दिखाई दे रहे हैं।
इस वीडियो को देखकर हर कोई आश्चर्यचकित रह गया, क्योंकि इस वीडियो में कलेक्टर राघवेंद्र सिंह और एसपी विनोद कुमार सिंह भगवान बैजनाथ की भक्ति में लीन दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो मंदिर में प्रतिदिन शाम को होने वाली आरती के समय का है। कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने डमरू बजाकर महादेव की आराधना की। वहीं एसपी विनोद सिंह कभी ताली बजाते तो कभी मंत्रों का जाप करते हुए नजर आए। कलेक्टर और एसपी को मंदिर में इस प्रकार से भगवान की भक्ति में लीन देखकर हर कोई उन्हें देखता रह गया, क्योंकि इसके पहले तक उन्होंने दोनों ही अधिकारियों को मंदिर की प्रशासनिक व्यवस्थाएं करते हुए देखा था, लेकिन बाबा बैजनाथ की भक्ति में लीन होते पहली बार देखा।
ये भी पढ़ें-
बीयू को मिला NAAC-A ग्रेड, विद्यार्थियों को लाभ, मिलेंगे अंतरराष्ट्रीय सहयोग और रिसर्च के नए अवसर
गिरिजाशंकर स्वरूप में हुआ था शृंगार
श्रावण मास के दौरान बैजनाथ महादेव मंदिर में श्रद्धा और भक्ति का अनुपम संगम देखने को मिल रहा है यहां सुबह से लेकर देर रात तक भक्तों भरी भीड़ उमड़ रही है। इस अवसर पर भगवान शिव का आकर्षक शृंगार भी किया जा रहा है। बैजनाथ का शुक्रवार को गिरिजाशंकर स्वरूप में अलौकिक शृंगार किया गया। इस दौरान मनीष सोलंकी और उनकी टीम ने भोलेनाथ और माता पार्वती की मोहक झांकी प्रस्तुत की।
प्रवेश और निर्गम की है अलग-अलग व्यवस्था
मंदिर में चल रहे निर्माण कार्य को देखते हुए प्रबंध समिति ने मंदिर में विशेष इंतजाम किए हैं। दर्शन के लिए एक ओर से प्रवेश और दूसरी ओर से निर्गम की व्यवस्था की गई। इससे भीड़ अधिक होने के बावजूद दर्शनार्थियों को किसी प्रकार की अव्यवस्था का सामना नहीं करना पड़ रही है। औसतन 20 मिनट में सभी श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन हो रहे हैं।