रीवा जिले के इतिहास में पहली बार नशे के अवैध कारोबार से अर्जित संपत्ति पर बड़ी कानूनी कार्रवाई की गई है। विंध्य क्षेत्र के कुख्यात कोरेक्स तस्कर विजय साहू उर्फ बुच्ची की करीब 2 करोड़ 2 लाख रुपये मूल्य की अचल संपत्ति को फ्रीज कर दिया गया है। यह कार्रवाई चोरहटा थाना पुलिस की पहल पर विभिन्न विभागों के समन्वय से की गई।
पुलिस द्वारा एकत्रित ठोस साक्ष्यों के आधार पर मुंबई स्थित SAFEMA कोर्ट में प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया था, जिस पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने यह संपत्तियां अवैध घोषित करते हुए उन्हें फ्रीज करने का आदेश दिया। फ्रीज की गई संपत्तियों में रीवा और कटनी में स्थित प्लॉट, मकान और अन्य अचल संपत्तियां शामिल हैं, जो विजय साहू, उसकी पत्नी और साले के नाम पर दर्ज थीं।
पढ़ें: शासकीय विद्यालय में चोरी करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, चोरी किया गया माल भी बरामद
इस बारे में जानकारी देते हुए सीएसपी डॉ. रितु उपाध्याय ने बताया कि विजय साहू वर्ष 2007 से नशे के कारोबार में सक्रिय है और उसके खिलाफ अब तक रीवा जिले में 17 से अधिक आपराधिक प्रकरण दर्ज हो चुके हैं। वर्ष 2018 से 2025 के बीच उसने अपने ड्रग नेटवर्क को इतना मजबूत कर लिया था कि वह विंध्य क्षेत्र का प्रमुख ड्रग माफिया बन गया था।
अब कोर्ट के आदेश पर उसकी अवैध कमाई से खरीदी गई संपत्तियों को सील कर दिया गया है। सीएसपी उपाध्याय ने बताया कि यह रीवा जोन में पहली बार किसी ड्रग तस्कर की संपत्ति फ्रीज करने का मामला है। उन्होंने इसे एक मील का पत्थर बताते हुए कहा कि इससे छुटपुट तस्करों के हौसले पस्त होंगे और नशे के अवैध कारोबार पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी। रीवा पुलिस की इस सख्त कार्रवाई ने साफ कर दिया है कि अब नशे के सौदागरों की खैर नहीं है।