शहर में स्थित बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर के पुजारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपने सिर पर बाबा बैजनाथ के प्रतीकात्मक शिवलिंग को लेकर मंदिर की ओर जाते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में उनके चेहरे के हावभाव से कुछ नाराजगी भी दिखाई दे रही है। वीडियो के वायरल होने पर जब इस पूरी सच्चाई का पता लगाया गया तो पूरा मामला सामने आ गया।
ये भी पढ़ें: Jabalpur News: सिहोरा रेलवे स्टेशन पर चाकू की नोक पर यात्री से लूट, जीआरपी ने 24 घंटे में पकड़े आरोपी
मामले के अनुसार 4 अगस्त को बाबा बैजनाथ महादेव की शाही सवारी नगर में धूमधाम से निकाली गई थी। यह सवारी सोमवार की रात करीब 1 बजे पुरानी कृषि उपज मंडी पहुंची, जहां महाआरती के साथ सवारी का समापन हुआ लेकिन जब पुजारी ने पालकी के पूजन और भगवान के शिवलिंग को फिर से मंदिर पहुंचाने के लिए कहा तो कोई सामने नहीं आया। बाद में इसी बात को लेकर विवाद खड़ा हो गया, जिस पर मंदिर के पुजारी मुकेश पुरी नाराज हो गए और उन्होंने बाबा बैजनाथ के प्रतीकात्मक शिवलिंग को अपने सिर पर रख लिया और पैदल ही मंदिर की ओर चल दिए। इस पर एसडीएम मिलिंद ढोके और भक्त मंडल के सदस्यों ने पुजारी से बात की और इस गलती पर माफी मांगने के साथ यह आश्वासन दिया कि भविष्य में अब ऐसी गलती नहीं होगी।
पुजारी और भक्त मंडल के बीच हुई कहासुनी के दौरान भक्त मंडल और प्रशासन पालकी को ट्रैक्टर में रखकर ले जाने के पक्ष में नजर आए थे लेकिन बात इतनी बिगड़ी कि पुजारी ने बाबा बैजनाथ के शिवलिंग को सिर पर रखा और मंदिर आ गए।