मध्य प्रदेश के अशोकनगर में दोस्ती को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है। फोटोग्राफर अंकित नरवरिया का शव 2 जनवरी की सुबह झाड़ियों में मिलने के बाद पुलिस ने 80 घंटे में हत्या का खुलासा कर दिया। आरोपी ने प्रेमिका से दोस्त के प्रेम संबंधों के शक में हत्या कर दी। घटना को छिपाने के लिए शव को झाड़ियों में फेंक दिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल की मदद से इस अंधे कत्ल का पर्दाफाश किया। आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल दिया गया।
एक हसीना दो दीवाने...ऐसे मामले अपने अक्सर सुने होंगे, लेकिन अशोकनगर जैसे शहर में भी ऐसा ही मामला सामने आया है। प्यार और दोस्ती दोनों अगर मौत की इन्तेहा तक पहुंच जाए तो क्या कहा जाए। प्रेमिका से दोस्त की प्रेम कहानी के संदेह के चलते एक दोस्त ने ही नए साल पर दोस्त को मौत के घाट उतार दिया। मामला मध्यप्रदेश के जिला मुख्यालय अशोकनगर का है। यहां बीती 2 जनवरी की सुबह फोटो ग्राफर अंकित नरवरिया का शव झाड़ियों में मिला था। इस मामले में पुलिस ने 80 घंटे में इस अंधे कत्ल का खुलासा करते हुए मृतक अंकित के दोस्त आशीष सोनी को गिरफ्तार कर इस हत्याकांड का खुलासा किया।
एक ओर हर कोई नए साल का जश्न मना रहा था, लेकिन वहीं दूसरी तरफ एक दोस्त अपने दूसरे दोस्त को प्रेमिका से प्रेम प्रसंग के शक के चलते मौत के घाट उतारने की योजना बना रहा था। नए साल एक जनवरी के रात दोस्त को पार्टी करने के नाम पर बुलाकर शातिर दोस्त आशीष सोनी पहले तो मृतक दोस्त अंकित से प्रेमिका के संबंध में चर्चा की और फिर मौका देखते ही उस पर बेरहमी से वार करना शुरू कर दिया और मौत के घाट उतार दिया। शव झाड़ियों में फेक कर मृतक के मोबाइल और मोटरसाइकिल को ठिकाने लगाने के लिए निकल गया। महज थोड़े समय में ही पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों और मोबाइल की कॉल डिटेल के माध्यम से कड़ी से कड़ी जुटाते हुए पूरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी दोस्त को सलाखों के पीछे डाल दिया। अशोकनगर के एडिशनल एसपी गजेन्द्र कंवर ने प्रेस कांफ्रेंस में पूरे मामले का खुलासा किया।