अशोकनगर जिला अस्पताल में एक 28 वर्षीय गर्भवती महिला की मौत के बाद तनाव की स्थिति बन गई। नहर कॉलोनी निवासी नेहा विश्वकर्मा को हाथ-पैर में दर्द और बुखार की शिकायत पर अस्पताल लाया गया था। तीन महीने की गर्भवती नेहा को पिछले तीन दिनों से बुखार था।
सुबह परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल में डॉक्टरों ने पहले सोनोग्राफी कराने को कहा। परिजनों के अनुसार, वे काफी देर तक लाइन में खड़े रहे और कई बार इलाज की गुहार लगाई, लेकिन कोई उपचार नहीं किया गया।
ये भी पढ़ें:
सिंधिया परिवार की तीसरी पीढ़ी ने संभाली MPCA की कमान, महाआर्यमन सिंधिया बने अध्यक्ष
इस दौरान महिला की मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान एक युवक ने लंबे समय तक हंगामा किया, जिसे बाद में पुलिस अपने साथ ले गई।
हंगामे के कारण पोस्टमार्टम में देरी हुई। करीब चार घंटे बाद पोस्टमार्टम के पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया गया।
ये भी पढ़ें:
एमपीसीए अध्यक्ष पद की कुर्सी 24 वर्षों से है सिंधिया परिवार के पास,अब तीसरी पीढ़ी ने संभाली जिम्मेदारी