{"_id":"68b6b4226867d1d2e101ed71","slug":"video-rayabral-ka-llgaja-ma-eka-ha-gadada-ma-tha-ghata-ka-bhatara-palta-paca-ii-rakasha-kaii-lga-ghayal-2025-09-02","type":"video","status":"publish","title_hn":"रायबरेली के लालगंज में एक ही गड्डे में दो घंटे के भीतर पलटे पांच ई-रिक्शा, कई लोग घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रायबरेली के लालगंज में एक ही गड्डे में दो घंटे के भीतर पलटे पांच ई-रिक्शा, कई लोग घायल
यूपी के रायबरेली में लालगंज नगर के कानपुर रोड स्थित बेहटा चौराहा से लेकर मुबारकपुर तक सड़क खस्ताहाल हो चुकी है। यह लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बन चुकी है। जगह-जगह गहरे गड्ढों ने आम राहगीरों का चलना मुश्किल कर दिया है। हल्की बरसात होते ही इनमें पानी भर जाता है। ये गड्ढे राहगीरों के लिए जाल बन जाते हैं।
मंगलवार को इसकी भयावह तस्वीर सामने आई। यहां दो घंटे के भीतर निराला नगर मोहल्ले में महिंद्रा फाइनेंस ऑफिस के सामने एक गड्ढे में एक के बाद एक पांच ई-रिक्शा पलट गए। इन हादसों में कई लोग घायल हुए हैं। वाहन क्षतिग्रस्त हुए तो उनमें लदे सामान को भी भारी नुकसान पहुंचा।
वाजपेईपुर मजरे सोंडॉसी निवासी पवन का ई-रिक्शा सामान समेत पलट गया। गनीमत रही कि उन्हें गंभीर चोट नहीं आई। वहीं सब्जी व्यापारी बबलू का रिक्शा पलटने से उनका पूरा माल पानी में बिखर गया और उन्हें भी गंभीर चोटें आईं।
फल विक्रेता सर्वेश का केले से लदा ई-रिक्शा तो इस कदर पलटा कि उसके पहिए आसमान की ओर खड़े हो गए। मोहल्ले के लोगों की मदद से रिक्शा चालकों को गड्ढे से बाहर निकाला गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि इन गड्ढों से रोजाना एक दर्जन से अधिक लोग चोटिल हो रहे हैं। दोपहिया वाहन चालक और रिक्शा चालकों के लिए यह सड़क अब रोजाना की चुनौती बन गई है।
कानपुर रोड पर सूदनखेड़ा, निराला नगर, पूरे मौहारी, बृजेंद्र नगर, उगाभाद से मुबारकपुर तक सड़क की हालत इतनी खराब है कि किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता है। मोहल्ला निवासी हरिओम सिंह, अधिवक्ता पंकज मिश्रा, अभिषेक सिंह, राहुल, सोनू सिंह, रोहित पाल और गुरु मिश्रा सहित अन्य लोगों ने पीडब्ल्यूडी विभाग से तत्काल सड़क की मरम्मत की मांग की है। लोगों का कहना है कि अगर जल्द ही इस खतरनाक सड़क को दुरुस्त नहीं किया गया तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।