{"_id":"67680b36b3fef1137b06ea1d","slug":"a-sleeper-coach-bus-of-hans-travels-carrying-40-passengers-caught-fire-while-passing-through-the-highway-the-driver-saved-the-passengers-with-great-difficulty-barwani-news-c-1-1-noi1224-2442866-2024-12-22","type":"video","status":"publish","title_hn":"Barwani: हाईवे से 40 यात्रियों के साथ गुजर रही स्लीपर बस में लगी आग, ड्राइवर ने मशक्कत कर यात्रियों को बचाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barwani: हाईवे से 40 यात्रियों के साथ गुजर रही स्लीपर बस में लगी आग, ड्राइवर ने मशक्कत कर यात्रियों को बचाया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बड़वानी Published by: बड़वानी ब्यूरो Updated Sun, 22 Dec 2024 06:50 PM IST
मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के सेंधवा ब्लॉक में हाईवे से गुजर रही एक निजी स्लीपर यात्री बस में अचानक आग लग गई। हादसे के दौरान बस में करीब 40 यात्री बैठे थे। यात्रियों ने ही बस के टायर से धुआं उठता देख शोर मचाया, जिसके बाद ड्राइवर ने आनन फानन में बस को तुरंत सड़क के साइड में खड़ा किया, और यात्रियों को सामान समेत नीचे उतरना शुरू कर दिया। इसी बीच अचानक बस ने आग पकड़ ली, जिसके चलते कुछ यात्रियों के समान जलने की भी बात सामने आई है। हालांकि गनीमत रही कि किसी यात्री को इस हादसे में चोट नहीं पहुंची। बताया जा रहा है कि मुम्बई से इंदौर जा रही यह यात्री बस हंस ट्रेवल्स की थी, जिसके डिस्क ब्रेक में घर्षण की वजह से आग लगना प्राथमिक तौर पर सामने आया है। इधर घटना के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया, और ट्रैफिक को डाइवर्ट कर सिंगल लेन से निकालना पड़ा, जिसके चलते पुलिस को भी काफी मशक्कत करना पड़ी।
बड़वानी जिले के सेंधवा से गुजर रहे नेशनल हाइवे पर मुम्बई से इंदौर जा रही एक निजी यात्री बस जो कि हंस ट्रेवल्स की थी, उसमें अचानक आग लग गई। जानकारी के अनुसार बस ने जैसे ही बालसमुद स्थित आरटीओ चेक पाइंट क्रास किया, बस में अज्ञात कारण से धुंआ निकलने लगा। जिसे देख यात्री घबरा गए और उनकी आवाज सुन चालक ने बस को तत्काल पास के एक सत्यम ढाबे के पास खड़ी कर दिया, और तुरन्त ही बस की सवारीयों और उनके सामान को बस से उतारना शुरू कर दिया। इसी दौरान देखते ही देखते अचानक धुंए की जगह आग की लपटें भड़क गईं, और बस धू धूकर जलने लगी। हादसे की सूचना मिलते ही सेंधवा और राजपुर से फायर फायटर भी मौके पर पंहुचे, जिसके बाद तीन दमकलों की मदद से करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि इस हादसे में बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है। वंही गनीमत रही कि हादसे में किसी प्रकार की कोई जनहानि नही हुई है, हालांकि कुछ यात्रियों के अनुसार उनका सामान बस के साथ ही चलकर खाक हो गया।
यात्रियों ने बताया कि हंस ट्रेवल्स की स्लीपर बस में वे मुंबई से एक दिन पहले शाम के समय इंदौर जाने के लिए बैठे थे। इस बीच घटना के कुछ देर पहले ही बस के पहियों के ब्रेक में कुछ परेशानी थी, जिसे ड्राइवर और क्लीनर ने ठीक करने की कोशिश भी की थी, और उसके बाद ही बस रवाना हुई थी। इस दौरान बस के ब्रेक की मरम्मत करने के चलते अपने तय समय से देरी से चल रही थी, और ब्रेक के घर्षण की वजह से ही टायर से धुंआ निकलना शुरू हुआ था। जिसे देख ड्राइवर को इत्तिला दी गई, और उसने बस को सड़क किनारे लगाकर सवारियों को उतारना शुरू कर दिया था । वहीं मौके पर पहुंचे नागलवाड़ी थाना प्रभारी माधव सिंह ने बताया कि घटना सत्यम ढाबे के पास की है, जहां बस के डिस्क ब्रेक में घर्षण की वजह से आग लगना प्रारंभिक तौर पर सामने आया है। हालांकि हादसे की जांच की जा रही है, लेकिन इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।